अलवर गढ़ी सवाईराम के पीएनबी बैंक में हुई लूट, देखें वीडियो
दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने कुछ ही मिनटों बैंक में लूट की वारदात को दिया अंजाम जिसके बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई। जानकारी के अनुसार फिल्मी स्टाइल में हथियारबंद बदमाशों ने घड़ी सवाई राम की पीएनबी बैंक में लूट की है। अपाचे गाड़ी से आए थे तीन नकबजन हथियारबंद बदमाश और पहाड़ी रास्ते से निकलने में हुए कामयाब। 3:48 से 50 मिनट अर्थात 2मिनट ने दिया घटना को अंजाम छः बैंक कर्मियों के मोबाइल लेकर रिवाल्वर की नोक पर घटना को दिया अंजाम। जानकारी के अनुसार 683400 रुपये की राशि लूटी गई है।