खैरथल-तिजारा में जिला स्थापना दिवस का विधि-विधान से शुभारम्भ
19 नए जिले बनने के बाद राजस्थान में जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई है। इस खुशी में नए जिलों का स्थापना दिवस समारोह सात अगस्त को मनाने का फैसला लिया गया है। खैरथल-तिजारा जिला स्थापना समारोह का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूरे विधि -विधान से हवन- यज्ञ भी किया गया। इस मौके पर आज खैरथल कृषि उपज मंडी में भी अवकाश घोषित किया गया है। व्यापार समिति के अध्यक्ष अशोक डाटा ने बताया कि ओएसडी के निर्देशानुसार अवकाश रखा है। किसानों से उपज मंगलवार को लाने का आग्रह किया गया है। मंत्री शकुंतला रावत, टीका राम जूली, विधयक दीख चंद खैरिया, भी शामिल हुए।