स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दो पक्ष भिड़े, पथराव में आधा दर्जन से अधिक घायल
अलवर जिले के खेरली कस्बा समीप गांव सौंखरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया और दो पक्ष भिड़ गए। बाद में पथराव भी हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों की अलग-अलग मीटिंग होती रही। मामले में एक पक्ष ने 13 जनों के खिलाफ मारपीट सहित जाति शब्द कहने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं एहतियातन विद्यालय में बुधवार को भी थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।यह भी पढ़ें - रोजगार मेला: जिले में 25 अगस्त को आयोजित होगा मेगा जॉब फेयर