
सरकार की ओर से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत शिविर लगाकर लाभार्थियों को 10 अगस्त से स्मार्टफोन वितरण शुरू किया जाएगा। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की 01 करोड़ 35 लाख महिलाओं को राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।
राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का सीएम ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। अलवर शहर के आरआर कॉलेज में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सेटअप लगाया जा रहा है। दस अगस्त को अलवर जिले की 1 लाख 38 हजार महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इसमें शहरी क्षेत्र में 8 हजार 136 महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पात्र महिलाओं को मैसेज भेजना शुरू हो गया है। मंगलवार को योजना की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल के तहत मंगलवार को 15 महिलाओं को स्मार्टफोन दिया गया। नए जिले की महिलाओं को भी मोबाइल मिलेंगे। मोबाइल वितरण का कार्यक्रम करीब 40 दिनों तक चलेगा।
Published on:
09 Aug 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
