पिनान से गोवर्धन धाम की 25वीं धर्म ध्वजा पदयात्रा रवाना
पिनान कस्बे के बड़ा कुआं वाले सीताराम हनुमान मंदिर से शुक्रवार को गोवर्धन मित्र मंडल के तत्वावधान में पांच दिवसीय गोवर्धन धाम की 25वीं पदयात्रा धूमधाम के साथ रवाना हुई। मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र टेलर ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे मंदिर के पुजारी कल्याण सहाय शर्मा नांगल गंगागुरू व संजय मिश्रा ने मुख्य ध्वजा का विधिवत पूजन कर झांकी में विराजित राधा-कृष्ण छवि की विशेष अराधना की तत्पश्चात महाआरती के साथ सभी पदयात्रियों के तिलक लगाकर यात्रा को रवाना किया गया। यात्रियों ने मुख्य ध्वजा के साथ गिरिराज धरण,राधारानी व पूछरी के लोठा के जयकारे लगाते हुए नगर परिक्रमा लगाई।