हनुमान मंदिर में धार्मिक आयोजन आज
राजगढ़ कस्बे के माचाडी मार्ग स्थित छाहर्रीन धाम हनुमान मन्दिर पर आज प्रातः 10 बजे हवन-पूजन, दोपहर को प्रसाद व भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित है। इसी दिन सांय आठ बजे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। 19 सितम्बर को प्रातः 6 बजे से मेला आरम्भ होगा। दोपहर 3 बजे तहसील परिसर से बैण्ड बाजों के साथ हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई छाहर्रीन धाम पहुंचेगी। इसी मौके पर महाआरती एवं हनुमान जी महाराज के भव्य झांकी दर्शन का कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व बीते कल हनुमान जी महाराज डीजे के साथ ध्वजा एवं कलश यात्रा शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई मेला स्थल पहुंची।