28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

नवी बक्श का बाग के विद्यालय भवन में जगह-जगह दरार आने के कारण वो गिराऊ अवस्था में

अलवर. राजगढ़ के खवास जी का बाग मोहल्ले में एक किराए का भवन लेकर विद्यालय संचालित किया जा रहा है। यह भवन ढाई हजार रुपये के किराए पर लिया हुआ है।       राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवी बक्श का बाग के भवन में जगह-जगह दरार आने के कारण वो गिराऊ अवस्था में था। जिसका प्रस्ताव बनाकर समग्र शिक्षा अलवर को भेजा गया था। समग्र शिक्षा अलवर की ओर से उक्त विद्यालय भवन को जमीदोज करने के आदेश देते हुए विद्यालय संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बारिश के मौसम को देखते हुए विद्यालय संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। - रामेश्वरदयाल मीना सीबीईओ राजगढ Read Full Story- कैसे पढ़े और बढ़ें; जब स्कूल ही 2500 रुपये में किराये के भवन में चल रहा

Google source verification