
पीड़ित सुनील
मुंडावर कस्बे में मोहन बाग के समीप मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे बाइक पर आए दो बदमाश एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बैग छीनकर ले गए। इस बैग में सवा लाख रुपए रखे हुए थे। इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र मल्लाराम यादव निवासी गांधीनगर (सुमेर की ढाणी) मंगलवार की रात्रि करीब 9:30 बजे एजेंसी से बिक्री के सवा लाख रुपए की नकदी बैग में डालकर बाइक पर घर आ रहा था। मोहन बाग के पास जैसे ही उसने बाइक अपने घर की गली तरफ घुमाई तो वहां बाइक पर दो बदमाश आए और उसको रोककर आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया।
बदमाश उससे बैग छीनकर बाइक पर फरार हो गए। सुनील ने वारदात के दौरान शोर किया लेकिन बारिश की वजह से किसी को आवाज सुनाई नहीं दी। सुनील घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को वारदात की जानकारी दी। परिजन तत्काल अस्पताल ले गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर क्षेत्र में नाकेबंदी कराई।
Published on:
16 Jul 2025 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
