शहीद भंवर सिंह शेखावत की 6वीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
नारायणपुर कस्बे के तलूण्डी मोहल्ला में बुधवार को शहीद भंवर सिंह शेखावत की 6 पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर जीवन धारा ब्लड बैंक कोटपूतली के सहयोग से लगाया गया है। रक्तदान शिविर में युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान करते देख कर महिला भी पिछे नही रही और करीब दस महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शहीद की वीरांगना अर्चना शेखावत ने भी रक्तदान किया।आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवा शहीद की पुण्यतिथि पर रक्तदान करने पहुंचे। रक्तदान सायं तक चलेगा। शिविर में जीवन धारा ब्लड बैंक कर्मचारी मातादीन शर्मा,अजय कुमार तिवाड़ी युवा राकेश दायमा सहित अन्य लोग मौजूद थे, बाइट - शहीद भंवर सिंह शेखावत की वीरांगना अर्चना शेखावत