22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

No video available

Alwar News: टाइगर ST-2402 को सरिस्का के जंगल में छोड़ा, देखें ये वीडियो 

टाइगर ST - 2402 को रैणी के चिल्कीबास गांव में ट्रंकुलाइज करने के बाद वन विभाग की टीम ने इसे सरिस्का के जंगल में छोड़ दिया है। टाइगर ST - 2402 वन विभाग की गाड़ी से कूदते ही जंगल में चला गया।

Google source verification

टाइगर ST – 2402 को रैणी के चिल्कीबास गांव में ट्रंकुलाइज करने के बाद वन विभाग की टीम ने इसे सरिस्का के जंगल में छोड़ दिया है। टाइगर ST – 2402 वन विभाग की गाड़ी से कूदते ही जंगल में चला गया। इस टाइगर को शुक्रवार सुबह ही ट्रेंकुलाइज कर के लाया गया था।

बता दें ये टाइगर रैणी में एक फार्म हाउस की रसोई में बैठा था। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर गई और टाइगर को ट्रेंकुलाइज किया। वन विभाग की टीम ने यहां पहुंचकर करीब 3 घंटे में उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा है। गौरतलब है कि 1 जनवरी को यह टाइगर दौसा पहुंचा था और तीन लोगों पर हमला किया था। बता दें इस नर बाघ एसटी-2402 की उम्र लगभग 2 वर्ष से अधिक है।

यह भी पढ़ें:
सरिस्का से निकले टाइगर को रैणी में ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा, देखें वीडियो