9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: 30 होटलों पर चलेगा बुलडोजर! अतिक्रमण के चलते प्रशासन ने थमाया नोटिस

Alwar Encroachment: अलवर जिले में अतिक्रमण के चलते प्रशासन ने 30 होटलों को नोटिस थमाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का क्रिटिकल टाइगर हैबीटेट (सीटीएच) से एक किमी के दायरे में बने होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इस दायरे में 30 से ज्यादा होटल आए हैं। यह प्रतिष्ठान राजगढ़ उपखंड के साथ टहला व अजबगढ़ एरिया में हैं। एनजीटी के आदेश पर प्रशासन ने जुलाई में सर्वे कराया था।

सर्वे में पता चला कि ज्यादातर होटल नदी, नाले, पहाड़, सिवायचक व वन भूमि पर बने हैं। प्रशासन इसे अतिक्रमण मानते हुए खाली करवाएगा। इसे देखते हुए होटल संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। भू-रूपांतरण नहीं कराने वाले होटलों पर भी बड़ी कार्रवाई होगी।

प्रशासन जारी किए नोटिस

राजगढ़, टहला व अजबगढ़ एरिया में जिन होटलों का सर्वे किया गया है, उन्हें एसडीएम राजगढ़, तहसीलदार टहला की ओर से नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सात दिन में जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। - वीरेंद्र वर्मा, एडीएम प्रथम

यह भी पढ़ें : बाराती बनकर आए चोर, शादी के धूम-धड़ाके में 1.34 करोड़ के उड़ा ले गए जेवर; केस सॉल्व करने खुद उतरे पुलिस कमिश्नर

16 होटल और रेस्टोरेंट चला बुलडोजर

अलवर जिले के सिलीसेढ़ बहाव क्षेत्र में बने 16 होटल और रेस्टोरेंट को अतिक्रमण के चलते ढहाया गया था। इससे पहले इसी तर्ज पर प्रशासन ने दो से तीन बार नोटिस देकर होटल मालिकों को चेताया। प्रशासन का कहना था कि स्वंय अतिक्रमण वाले हिस्सों को हटा लें, नहीं तो प्रशासन हटाएगा। जिसका खर्चा होटल मालिकों से लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ‘…तो बांग्लादेश जैसे होंगे हालात’ राजकुमार रोत का BJP सरकार पर बड़ा हमला