
बानसूर व नीमराणा की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए मतदान आज
अलवर. पंचायत चुनाव के तहत रविवार को बानसूर एवं नीमराना की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से मतदान दलों को मतदान सामग्री, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें लेकर अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इनमें बानसूर के लिए 76 पोलिंग पार्टियों के साथ 5 रिजर्व दल एवं नीमराना के लिए 60 पोलिंग पार्टियों के साथ 5 रिजर्व दल भेजे गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह एवं पर्यवेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम रामचरण शर्मा, राजस्व अपील अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत व नगर विकास के न्यास के सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका ने मतदान दलों की रवानगी व्यवस्था का अवलोकन किया। मतदान दलों ने महाविद्यालय में बनाए गए विभिन्न काउंटरों से चुनाव सामग्री प्राप्त की और आंवटित वाहनों में पुलिस कर्मियों को साथ लेकर अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए। चैक पोस्ट पर दर्ज कराई उपस्थितिसभी मतदान दल निर्धारित मार्ग में स्थापित चैकपोस्टों पर अपनी उपस्थिति अंकित कराते हुए मतदान केंद्र पर पहुंच गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एरिया मजिस्ट्रेटों और गश्ती पुलिस दलों को भी अपने क्षेत्र में निरंतर गतिशील रहने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक जिम्मेदारी, अनुशासन व समन्वय से कार्य करें तथा अपने सूचना तंत्र को मतबूत रखें।
एक लाख 29 हजार 31 मतदाता डाल सकेंगे वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को बानसूर व नीमराना की 32 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान में 1 लाख 29 हजार 91 मतदाता वोट डाल सकेंगे। इनमें 67 हजार 891 पुरुष व 61 हजार 200 महिला मतदाता शामिल हैं। बानसूर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 76 मतदान केन्द्रों पर 76 हजार 728 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 39 हजार 777 पुरुष व 34 हजार 951 महिला मतदाता हैं। नीमराना पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में 60 मतदान केन्द्रों पर 54 हजार 363 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 28 हजार 114 पुरुष व 26 हजार 249 महिला मतदाता शामिल हैं। बानसूर व नीमराना ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए एक-एक एरिया मजिस्ट्रेट व आठ-आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
मतदान आज सुबह 8 से शाम 5 बजे तक
बानसूर व नीमराणा पंचायत समितियों की 32 ग्राम पंचातयों में रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोट डाले जा सकेंगे। मतदान करने के लिए प्रत्येक मतदाता निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान के कोई दस्तावेज दिखाने पर ही मतदान कर सकेंगे।
Published on:
14 Mar 2020 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
