
सट्टेबाजों के खिलाफ अलवर पुलिस का एक्शन, 5 आरोपी गिरफ्तार, नगदी जप्त
अलवर. पुलिस थाना कोतवाली व अरावली विहार ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर सटोरियों के खिलाफ ताबड तोड कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80,290 रूपए की राशि जप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली ने प्रतापबास में शिव मंदिर के पास से 58 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र स्व. रामसिंह सोमवंशी, सुगना बाई की धर्मशाला के पीछे राजा परचूनी की दुकान के सामने से 45 वर्षीय पलदीप उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश जाटव, मालन की गली निवासी 49 वर्षीय घनश्याम पुत्र रेखाराम, स्कीम नंबर 4 में हलवाई की दुकान के समीप से 45 वर्षीय जगमोहन पुत्र भीमाराम को दिल्ली के अंकों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया है। चारों स्थानों से कुल 25,930 रूपए जप्त किए गए। इसी तरह अरावली विहार थाना पुलिस ने पुराना कालाकुआं कच्ची बस्ती से 54 वर्षीय अनंत कुमार सैनी उर्फ पप्पू पुत्र किशनलाल को सार्वजनिक स्थान पर दिल्ली के अंकों पर सट्टे की खाईवाली करने पर गिरफ्तार किया है। जिससे 54,360 रूपए जप्त किए है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करने वाली टीम में पुलिस उप अधीक्षक वृत उत्तर शहर अलवर हरिसिंह धायल (आरपीएस), कोतवाली थानाधिकारी राजेश शर्मा, अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास, थाना अरावली विहार के उप निरीक्षक (प्रोबे.)बनेसिंह,, सउनि. बिजेंद्र, रघुवीर प्रसाद, अरूण कुमार, हितेंद्र, कानि. हनीफ प्रताप, नारायण, चालक कानि. सहाबुदीन, कानि. गिर्राज, नरेश, बलवीर सिंह, अमर सिंह, हैदर, आनंद, पुलिस थाना कोतवाली के सउनि उमरदीन, कानि. राजाराम, इरसाद, करतार, डीएसटी कानि. मुरारीलाल शामिल रहे।
Published on:
20 Mar 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
