अलवर. अलवर जिले के कोटकासिम कस्बे के किशनगढ रोड़ स्थित आडत की दुकान पर पिछले दिनों दिनदहाड़े लूट की घटना का आखिरकार थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पिछले आठ दिनों से लगातार जिला अधीक्षक राजीव पचार के आदेशानुसार पांच पुलिस की टीमें जुटी हुई थी। गल्ले में 9 लाख 25 हजार रुपए थे, पुलिस ने पैसों को भी बरामद कर लिया है। कोटकासिम में जींस खरीद व्यापारी रविकांत गुप्ता की दुकान से रूपयों से भरा हुआ गल्ला लूट करने वाले दो आरोपी नवीन यादव पुत्र सतवीर उम्र 23 वर्ष निवासी सिलपटा तथा बीरसिंह पुत्र महावीर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी करीकवास थाना खुशखेड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी नवीन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की मेरी गैंग में हम तीन सदस्य जिनके द्वारा कोटकासिम में रविकांत गुप्ता की दुकान से योजना बद्ध तरीके से पूर्व में मौके पर जाकर रैकी की गई तथा मौका पाकर दुकान में रखे गल्ले को मजदूर को रिवालवर से डराकर लूट ले गए तथा गल्ला तोडकऱ पैसों का बंटवारा कर लिया गया। वहीं पुलिस द्वारा वारदात के समय प्रयोग में ली गई एक मोटरसाईकिल तथा गल्ले के जले हुए अवशेष व नकद राशि भी जब्त कर ली गई है।
्र
टीम के द्वारा किये गये प्रयास
लूट की घटना को लेकर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबीरों से मदद ली गई, इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज जगह-जगह खंगाले गए व बीएसटी सीडीआर के माध्यम से कस्बे में की गई लूट के आरोपी नवीन यादव व बीरसिंह यादव को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस गठित टीम में ये रहे मौजूद
लूट की घटना के बाद जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में की गई गठित टीम में राजकुमार मीणा थाना अधिकारी कोटकासिम, राजेश मीणा एएसआई मुडांवर, मोहनलाल एएसआई किशनगढबास, राजमुकार हैडकांस्टेबल, रामवतार, रोहिताश, मोहनलाल, मुकेश कुमार, राहुल, राकेश कुमार, राजकुमार चालक, विष्णुदत्त, संजय आदि शामिल रहे।