17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर पुलिस ने कुख्यात बदमाश व गोतस्कर जब्बा उर्फ जावेद को किया गिरफ्तार, अरशद गैंग के साथ था कनेक्शन

अलवर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर व गोतस्कर जावेद उर्फ जब्बा को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 15, 2018

Alwar Police arrest gotaskar and gangster jabba

अलवर पुलिस ने कुख्यात बदमाश व गोतस्कर जब्बा उर्फ जावेद को किया गिरफ्तार, अरशद गैंग के साथ था कनेक्शन

अलवर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अलवर की खुशखेड़ा पुलिस ने कुख्यात बदमाश अंतरराज्यीय वाहन चोर व गो-तस्करी के आरोपित को देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची खुशखेड़ा पुलिस ने देशी कट्टा लेकर खुशखेड़ा में घूम रहे आरोपित जावेद उर्फ जब्बा पुत्र रुस्तम मेव निवासी सालाखेड़ी थाना नंूह मेवात को देसी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपित ने पूछताछ में 15-16 मई को खुशखेड़ा स्थित पैरामाउंट कंपनी के सामने से एक टाटा-407 गाड़ी को अपने साथियों बल्ली उर्फ तौफीक, तस्लीम व जुनेद उर्फ लांबा उर्फ साम्या के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया है। इसके अलावा खुशखेड़ा, अलवर, तावडू, एनसीआर व दिल्ली क्षेत्र में गो-तस्करी व वाहन चोरी और मारपीट सहित अनेक वारदातेंं कबूल की हैं।

अरशद गैंग के साथ 15-20 गोकशी की वारदातें की

जावेद ने पुलिस को बताया कि 16 मई 2018 को खुशखेड़ा की पैरामाउंट कंपनी के सामने से उसने टाटा 407 पिकअप भल्ली उर्फ तौफिक तस्लीम जुनैद उर्फ लांबा उर्फ सांभा के साथ के साथ चोरी की थी। इसके अलावा 8 वर्ष पूर्व अरशद गैंग के सदस्य मित्तल व टूण्डा के साथ मिलकर पंद्रह-बीस गोकशी वारदातें की। करीब 5 वर्ष पूर्व लीलू, अमजद, बब्बू, जमशेद काला के साथ टाटा 407 में गोवंश भर कर लाते समय अलवर पुलिस ने पकड़ा। मामले में वह अलवर जेल में बंद रहा। जेल में अन्य कैदी से झगड़ा होने पर वहां भी मुकदमा दर्ज हुआ।

करीब 11 माह पूर्व लीलू, सुप्पी, जाहिद, तस्लीम व राहुल के साथ स्कॉर्पियो कार में गोवंश लाते वक्त किशनगढ़बास पुलिस ने गाड़ी पकड़ी। वह फरार हो गया। 24 मई 2018 को राहुल तस्लीम भली और तौफ़ीक़ व सांभा के साथ दिल्ली के महरौली से टाटा 407 पिकअप चुराई। दो साल पहले साथी जाहिद, तारीफ ,सुप्पी,, लीलू के चोरी की पिकअप में गोवंश लाते समय तावडू में पुलिस को देख गाड़ी छोडकऱ भाग गया था, लेकिन दूसरी बार गोवंश लाते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में जमानत मिली लेकिन तारीख पर नहीं जाने से वारंट जारी हो गए। करीब 3 वर्ष पूर्व जावेद व उसके साथियों लीलू, अमजद, जाहिद, तस्लीम व भल्ली को चोरी के मामले में भी जमानत व तारीख पर नहीं पहुंचने पर वारंट जारी हुए हैं। करीब 3 वर्ष पूर्व अन्य साथियों सहित टाटा 407 में गोवंश लाते हुए गुरुग्राम पुलिस ने घेराबंदी की तो सभी गाड़ी छोडकऱ भाग गए।