अलवर के तिजारा में 22 किलो गोमांस व गाय की इतनी खालें मिली, पुलिस ने महिला सहित 2 जनों को किया गिरफ्तार
अलवर पुलिस ने तिजारा में महिला समेत 2 जनों को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने गोवंश की खाल व गोमांस बरामद किया है।
अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र के ग्राम अरण्डका मेें तिजारा थाना पुलिस ने छापा मारकर गौवंश का मांस तथा खाल बरामद की। थाना अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम अरण्डका में निसार पुत्र आशु ने गोकशी की है। उसके मकान पर गोकशी के अवशेष पड़े हैं। सूचना पर पुलिस जाब्ता दोपहर सवा एक बजे निसार के घर पहुंचे तो उन्हें नजदीक ही गेहूं के खेत मे 4 व्यक्ति व एक महिला नजर आए। वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें एक गाय की खाल व करीब 20-22 किलो गोमांस पड़ा हुआ मिला। वहीं खेत के समीप कुंए में 5-6 गाय की खालें भी मिली हैं।
पुलिस ने महिला समेत दो जनों को घेर लिया। मौके से तीन व्यक्ति सरसो की फसल का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये। पुलिस ने पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम वकील पुत्र आशु निवासी अरण्डका बताया। वकील से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके बड़े भाई सयमदीन पुत्र आषु एवं निसार पुत्र आषु व बहन जानीस्ता व भाटी उर्फ इरफान पुत्र फज्जी निवासी रूपबास सभी ने मिलकर आज एक गाय की गोकशी की थी। कुछ गोमांस कुछ गांव में बेच दिया व कुछ अपने पास रख लिया।
पुलिस को मौके पर एक गाय की खाल एवं करीब 20-22 किलो गोमांस एक सफेद प्लास्टिक के कटटे पर रखा हुआ था। इसके साथ ही एक तराजू, 2 किलो के बाट एवं गौकशी करने के लिए हथियार मिले। जिन पर गोमांस के धब्बे भी नजर आ रहे थे। पुलिस ने जानीस्ता एवं वकील पुत्र आषु निवासी अरण्डका को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। वहीं जब्त गोमांस का तिजारा पशु चिकित्सालय लाकर परिक्षण किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज