scriptAlwar Police Beat Foji Amar Chand Meena In Alwar Video Viral | अलवर पुलिस ने पूर्व फौजी अमरचंद मीणा को बिना वजह बेरहमी से मारा, बुजुर्ग के कपड़े तक फाड़े, देखें वीडियो | Patrika News

अलवर पुलिस ने पूर्व फौजी अमरचंद मीणा को बिना वजह बेरहमी से मारा, बुजुर्ग के कपड़े तक फाड़े, देखें वीडियो

locationअलवरPublished: Aug 28, 2019 11:39:54 pm

Submitted by:

Lubhavan Joshi

Police Beat Amar Chand Meena Video Viral : पूर्व फौजी के साथ पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई, छात्रों पर किया लाठी चार्ज

Alwar Police Beat Foji Amar Chand Meena In Alwar Video Viral
अलवर में पुलिस ने आदिवासी मीणा समाज के अध्यक्ष पूर्व फौजी अमरचंद मीणा को बेरहमी से मारा, बुजुर्ग के कपड़े तक फाड़े, देखें वीडियो
अलवर. राजर्षि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष के पद पर दो मतों के अंतर से जीतने के विवाद में चल रहे शांति पूर्वक आंदोलन पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। पुलिस ने पूर्व फौजी पर जमकर बेरहमी से लाठीचार्ज किया और उनके कपड़े फाड़ दिए। फौजी आदिवासी मीणा समाज के प्रदेशाध्यक्ष हैं और इन्होंने हाल ही में विधान इसको देखते हुए यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। नेहरू पार्क के पास रात को यहां विद्यार्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर- बितर कर दिया।राजर्षि महाविद्यालय में मतगणना के बाद काफी संख्या में विद्यार्थी संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हो गए। यहां इन्होंने प्रिंसीपल के खिलाफ नारेबाजी की।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.