23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में पुलिस अधीक्षक के गनमैन सहित SP ऑफिस के 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अलवर पुलिस अधीक्षक के गनमैन और उनके कार्यालय के अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 16, 2020

Alwar Police SP Gunman And 24 other Reported Corona Positive

राजस्थान के इस जिले में पुलिस अधीक्षक के गनमैन सहित SP ऑफिस के 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अलवर. प्रदेश के अलवर जिले में अब कोरोना की चपेट में आमजन ही नहीं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व उनके परिवार के सदस्य भी आने लगे हैं। मंगलवार को अलवर पुलिस अधीक्षक की मां कोरोना संक्रमित होने के बाद उनको जिला अस्पताल के मेडिकल आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया है। वहीं एसपी का गनमैन व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 24 कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं।

मंगलवार को 110 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा दो और मरीजों को लॉड्र्स हॉस्पिटल से रैफर किया गया है। अब कोरोना संक्रमित आने वाले मरीजों में अधिक लक्षण होने के कारण उनको आइसीयू में भी रखना होता है। जिला अस्पताल के सर्जिकल आइसीयू के बाद अब मेडिकल आइसीयू में भी कोरोना के मरीज भर्ती किए हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमित 11 हजार 369 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 9 हजार 567 रिकवर हो चुके हैं जिले में एक्टिव केस 1846 हैं वहीं 43 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

तीसरे दिन कम हुए

पिछले तीन दिनों में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। रविवार को 332 संक्रमित आए, दूसरे दिन 195 और अब तीसरे दिन 110 पॉजिटिव आए हैं। हालांकि सितम्बर माह में तीन हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव आने का नया रिकॉर्ड बन गया है। इतनी संख्या में पहले कभी पॉजिटिव नहीं आए। एक महीने में सर्वाधिक 4 हजार पॉजिटिव आए थे। अब केवल 15 दिनों में ही 3 हजार से अधिक संक्रमित आ गए।

मेडिकल आइसीयू में भी संक्रमित भर्ती किए

अब जिला अस्पताल के मेडिकल आइसीयू में भी कोरोना पॉजिटिव भर्ती कर लिए हैं। इससे पहले सर्जिकल आइसीयू में ही कोरोना पॉजिटिव थे लेनिक, आइसीयू की कमी के कारण अब मेडिकल आइसीयू काम में लेना पड़ा है। उधर, लॉड्र्स हॉस्पिटल में पहले से 9 आइसीयू फुल हैं। वहां नया आइसीयू बनाने का काम जारी है।

कहां से कितने पॉजिटिव

अलवर शहर 61
शाहजहांपुर 8

बहरोड़ 7
मालाखेड़, मुण्डावर व रैणी से 5-5

तिजारा व लक्ष्मणगढ़ 4-4
भिवाड़ी, बानसूर, रामगढ़ 2-2

कोटकासिम, किशनगढ़ व रामगढ़ 1-1