16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर एसपी ऑफिस में आने वाले हर व्यक्ति के साथ अब होगा ऐसा, पुलिस अधीक्षक ने की यह नई पहल

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 19, 2018

Alwar Police Will Keep Record Of Every Visitor in SP Office

अलवर एसपी ऑफिस में आने वाले हर व्यक्ति के साथ अब होगा ऐसा, पुलिस अधीक्षक ने की यह नई पहल

प्राइवेट कॉरपोरेट ऑफिस की तरह अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने जाने वाले लोगों पर नजर रहेगी। इसके अलावा लोगों को फीडबैक लेने के लिए अलवर पुलिस की तरफ से एक विशेष पहल की गई है। इसके तहत एसपी कार्यालय के बाहर एक काउंटर शुरू किया गया है। इस काउंटर नाम व फोन नंबर सहित पूरी जानकारी दर्ज होती है। तो वहीं लौटते समय उससे फीडबैक भी लिया जाता है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मुख्यालय, एसपी ग्रामीण सहित जिले की सभी प्रमुख सेल के कार्यालय हैं। इनमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग शिकायत लेकर पहुंचते हैं। तो वहीं जिलेभर से पीड़ित अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आते हैं। कार्यालय में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर अब पुलिस की नजर रहेगी। अलवर पुलिस की तरफ से कार्यालय में आने जाने वाले सभी लोगों की एंट्री करने की व्यवस्था शुरू की गई है। इसमें आने वाले व्यक्ति का नाम, पता, फोन नंबर, वह कार्यालय में किस काम से आया है व उसे किस से मिलना है। इन सब बिंदुओं पर जानकारी दर्ज कराने पड़ती है। उसके बाद जब वह ऑफिस से लौटता है। तो उसे जाने का समय अपना फीडबैक देना पड़ता है।

इस पूरी प्रक्रिया से कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड पुलिस के पास जमा होगा। तो वहीं कार्यालय में जो दोपहिया पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगा कर आता है। उसका चालान भी किया जाता है। इसके अलावा कार्यालय में धूम्रपान व गुटके का उपयोग करने वाले कर्मचारी व लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में लगे गार्ड व ड्राइवरों को अन्य काम में लगाने, व्यस्त रखने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाने के लिए यह प्रयास किए गए हैं। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।