राजगढ़ रिद्धि सिद्धि विनायक गणेश जी महाराज मन्दिर ट्रस्ट गणेश पोल राजगढ के तत्वावधान में चल रहे गणेश महोत्सव, माचाड़ी मार्ग स्थित पर्यटक स्थल झरना में 51 गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। महन्त त्रिलोक शर्मा ने बताया कि गुरूवार की शाम को डीजे के साथ कस्बे के गणेश पोल से गणेश जी महाराज की भव्य शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ शुरू हुई।
यह कस्बे के माचाडी चौक, अनाज मण्डी, चौपड बाजार, गोल सर्किल, सराय बाजार, बस स्टैण्ड होते हुए पर्यटक स्थल झरना धाम पहुंची। इस मौके पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए तथा गणपति बाबा मोरिया के जयकारे करते हुए चल रहे थे। गणेश जी महाराज की 51 मूर्तियों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ झरना धाम में विसर्जन किया गया। इसी के साथ गणेश जन्मोत्सव से 19 सितम्बर से चल रहे गणेश महोत्सव के कार्यक्रम का समापन हो गया।
वहीं दूसरी ओर श्री गणेश नवयुवक मण्डल समिति वाल्मीकि बस्ती राजगढ के तत्वावधान में चल रहे गणेश महोत्सव का माचाडी मार्ग स्थित पर्यटक स्थल झरना में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। कस्बे के हरिजन बस्ती से डीजे के साथ गुरूवार की सांय गणेश जी महाराज की भव्य शोभायात्रा शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई झरना धाम पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु नृत्य करते हुए व गुलाल उडाते हुए और गणेश जी महाराज के जयकारे करते हुए चल रहे थे। इस मौके पर सैकडों महिला-पुरूष मौजूद रहे ।