अलवर

रकबर की मौत में हुआ बड़ा खुलासा, घटना से लेकर रकबर की मौत तक, जानिए क्या-क्या हुआ

घटना की रात पहले हुई मॉब लिंचिंग, फिर शुरु हुआ पुलिस का खेल।

2 min read
Jul 24, 2018
रकबर की मौत में हुआ बड़ा खुलासा, घटना से लेकर रकबर की मौत तक, जानिए क्या-क्या हुआ

रामगढ़ थाने से महज सात किलोमीटर दूर ललावंडी के उस खेत में 21 जुलाई की रात पहले मॉब लिंचिंग हुई। फिर पुलिस की जबरदस्त लापरवाही का खेल। रकबर को पुलिस हवालात में बंद कर 7 किलोमीटर दूर सुधासागर गोशाला में गायों को गोशाला छोडऩे चली गई, लेकिन थाने से मात्र 250 मीटर दूर अस्पताल तक रकबर को नहीं पहुंचाया। कई घंटे तक इलाज नहीं मिलने से थाने में रकबर की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया क्योंकि उस समय पुलिस थाने में संतरी के अलावा कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। गायों को गोशाला छोडकऱ लौटे पुलिसकर्मी रकबर की हालत देख घबरा गए। फिर उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी की मौत हो गई।

उस रात रकबर और उसका साथी असलम बडौदामेव से दो गाय लेकर पैदल-पैदल रामगढ़ से ललावंडी होते हुए कोलगांव-हरियाणा जा रहे थे। रात करीब 12 बजे ललावंडी गांव के अंदर कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और गोतस्करी के शक में उनकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने रकबर और असलम को एक खाली खेत में दौड़ा-दौड़ाकर कर बुरी तरह से पीटा। असलम भीड़ हाथों से निकलकर भाग छूटा और अंधेरे में खेतों में छिपते-छिपाते भाग निकला, लेकिन रकबर भीड़ के हत्थे चढ़ा गया। लोगों ने रकबर को खेत की गीली मिट्टी में दबोच-दबोचकर मारा।

ये भी पढ़ें

अलवर मॉब लिंचिंग: रकबर खान पर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- सीबीआई करें जांच

जब वह अधमरा हो गया जब उसे वहीं पड़ा छोड़ दिया। इसके बाद रात 12.41 बजे नवलकिशोर शर्मा ने रात्रि ड्यूटी में तैनात थाने के एएसआई मोहनसिंह को फोन पर घटना की सूचना दी। थाने के आगे खड़े मिले नवलकिशोर को गाड़ी में बैठाकर एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने रकबर के साथी असलम को तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस अधमरी हालत में कीचड़ में सने रकबर और दो गायों को लेकर थाने के लिए रवाना हो गए।

खेत में मौजूद हैं निशान

ललावंडी के जिस खेत में भीड़ ने रकबर को मारा था उस खेत की गीली मिट्टी में आज भी वो निशान मौजूद हैं जो मारपीट की घटना की पुष्टि करते हैं। उस खेत में लोगों के पैरों, रकबर को गीली मिट्टी में दबोचने पीटने और गायों के पैरों के निशान मौजूद हैं।

प्रत्यक्षदर्शी पर भी सवाल

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना जिस खेत में हुई उसके आसपास एक-डेढ़ किलोमीटर तक कोई घर नहीं है। घटना देर रात की होने के कारण वहां मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था, तो फिर नवलकिशोर शर्मा को घटना का पता कैसे चला? यदि कोई प्रत्यक्षदर्शी था तो उसने मारपीट करने वालों को क्यों नहीं देखा। पूरी घटना में जो प्रत्यक्षदर्शी सामने आए हैं वे सभी एक ही परिवार के लोग हैं।

ये भी पढ़ें

अलवर मॉब ल‍िंच‍िंंग : गौ तस्‍करी के शक में हुई हत्या के मामले में उदयपुर में गृहमंत्री ने द‍िया येे बड़ा बयान…, देखें video

Published on:
24 Jul 2018 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर