18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर का दर्द : अलवर शहर की इन कॉलोनियों का बिगड़ा हाल, आखिर कब दूर होगा यह दर्द ?

कुछ कॉलोनियों को छोड़कर सभी में सड़कों के हालात खराब

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jul 05, 2018

Alwar : road damage in colony

अलवर का दर्द : अलवर शहर की इन कॉलोनियों का बिगड़ा हाल, आखिर कब दूर होगा यह दर्द ?

राजस्थान का सिंहद्वार है अलवर। आज इस खूबसूरत शहर की हालत खस्ता हो रही है। शहर की अधिकांश कॉलोनियों के बाशिंदे परेशान हैं। पत्रिका टीम ने शहर के चार अलग-अलग प्रमुख क्षेत्र में जाकर हालात का जायजा लिया। तस्वीर आपके सामने है। जिम्मेदारों के लिए यह आइना है। जल्द ही शेष क्षेत्रों पर अभियान की रिपोर्ट आएंगी।

सड़कों के हाल जानिए

हसन खां मेवात नगर में ज्यादातर सड़कों के हाल सही नहीं हैं। राठ नगर में तो सड़कों के बनने के स्थान पर मलबा ही डला हुआ है, जिस पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। विजय नगर और बुध विहार में टूटी सड़कों को अभी तक सही नहीं किया गया है। लाजपत नगर में कई सड़कों पर तीन दिन पहले हुई बरसात का पानी अभी तक भरा हुआ है। साठ फीट रोड के समीप कई कॉलोनियो में हालत बदतर है, इन क्षेत्रों की सड़कों पर चलना ही मुश्किल है।

दो माह से सड़क धंसी :

स्कीम नंबर 3 बसंत विहार में प्लाट नम्बर 260 से 280 वाली लाइन में सड़क धंस गई है। इस धंसी हुई सड़क के 8-10 फीट नीचे सिवरेज लाइन जा रही है। सड़क के बीचो बीच कॉलोनी वासियों ने लकड़ी का एक पहिया रख दिया है जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो।

सड़कें धंसी पड़ी, रोड़े बीचों बीच मिले

कुछ साल पहले की ही तो बात है। अलवर शहर की हर गली, कॉलोनी और मोहल्ला साफ सुथरी सड़कों के रूप में जाना जाता था। रेलवे जंक्शन से उतरकर कोई भी मेहमान जब रिक्शे या ऑटो में बैठकर किसी के घर आता तो बोलता कि साहब, आपके अलवर में सड़कें बहुत सुंदर है। लगता है कि अलवर शहर का यह दृश्य तो कहानी किस्सों में ही रह गया है जिस पर वर्तमान की पीढ़ी तो विश्वास ही नहीं करेगी, क्योंकि उन्होंने तो जब से होश संभाला है, तभी से वे टूटी सड़कें ही देख रहे हैं। शहर की कुछ कॉलोनियों को छोड़कर सभी में सड़कों के हालात खराब हैं। कहीं सिवरेज लाइन डालने के बाद कहीं सड़कों को सही ढंग से सुधारा नहीं गया। अलवर शहर की कॉलोनियां लाजपत नगर स्कीम नंबर दो, बंसत विहार स्कीम नम्बर 3, राठ नगर, हसन खां मेवात नगर, कर्मचारी कॉलोनी, साहू कॉलोनी, साठ फिट रोड कॉलोनियों में सड़कों के हालात बुरे थे।

यह है तथ्य

कुल सड़कों की लम्बाई के 30 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त
सिवरेज के कारण सड़कों की हालत खराब-
स्कीम नंबर 2, स्कीम नम्बर 3, कर्मचारी कॉलोनी, विजय नगर और बुध विहार
पट्टे तो मिले लेकिन नहीं बनी सड़कें-
राठ नगर, साहू कॉलोनी तथा 60 फिट रोड के समीपवर्ती कई कॉलोनियां
नई सड़कें बनाई लेकिन निर्माण सामग्री सही नहीं-
हसन खां मेवात नगर, कर्मचारी कॉलोनी और स्कीम नम्बर 3 आदि में

इस गली में काफी दूर तक सड़क धंस गई है। यह सड़क इतनी धंस गई है कि इस पर पैदल चलना भी जान पर खेलकर चलना है। इसकी शिकायत कई बार यूआईटी को की है लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लगता है कि प्रशासन को बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
कमल वर्मा, स्कीम नंबर 3, अलवर

हमारी गली में सड़क धंस गई है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यहां से चौपहिया वाहन बचकर निकल रहे हैं। यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लगता है कि अलवर में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
वंदना गोयल, बसंत विहार, अलवर