18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6-डी काउंसलिंग में मनमर्जी की शिकायत शाला दर्शन पोर्टल पर पूरे पद दर्शाने की मांग

6-डी काउंसलिंग में मनमर्जी की शिकायत शाला दर्शन पोर्टल पर पूरे पद दर्शाने की मांग

2 min read
Google source verification
ज्ञापन सौंपने आए शिक्षक-शिक्षिकाएं।

कलक्ट्रेट परिसर में ६डी काउंसलिंग में मनमर्जी को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपने आए शिक्षक-शिक्षिकाएं।

सवाईमाधोपुर. राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के शिक्षकों ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर 6डी काउंसलिंग में मनमर्जी करने की शिकायत की है। शिक्षकों ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान जिले के 24 रिक्त पदों को ही शाला दर्शन पोर्टल पर दर्शाया जा रहा है, जबकि 46 शिक्षक-शिक्षिकाओं को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। ज्ञापन में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में बुधवार को 6डी की काउंसलिंग के लिए शिक्षकों को बुलाया गया,

लेकिन विभाग के कर्मचारी शाला दर्शन पर जिले के समस्त रिक्त पदों को दर्शाने में आनाकानी कर रहे है। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने समस्त रिक्त पदों को दर्शाने में आगे विभाग के कर्मचारियों का हवाला देते हुए कहा कि ऊपर से दबाव है। कुछ रिक्त पदों पर स्थानान्तरण होकर आने के लिए बचा रखी है। ऐसे में समस्त रिक्त पदों के स्थान पर मात्र 24 रिक्त पदों को दर्शा रहे है, जबकि 46 शिक्षकों को बुलवाया गया है। यदि जिला शिक्षा अधिकारी समस्त रिक्त पद नहीं दर्शा रहे है तो समस्त शिक्षक 6डी काउंसलिंग में भाग लेने में असमर्थ है।

सभी ने कलक्टर से समस्त रिक्त पद दर्शाकर 6डी की काउंसलिंग कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय संघ जिलाध्यक्ष कमलेश मीना, रामलाल, माया गुप्ता, रेणु शर्मा, संतोष, तारा शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) पदाधिकारियों व शिक्षकों ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को ज्ञापन सौंपकर 6डी काउसिंलग में पूरे पद दर्शाने की मांग की। जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा व जिलामंत्री बजरंगलाल गुर्जर ने बताया कि 6डी काउसलिंग के लिए पूरे जिले में रिक्त पदो को दर्शाया जाए, जबकि डीईओ माध्यमिक ने केवल 24 पद ही काउंसलिंग कराई है। काउंसलिंग कार्यक्रम एवं सूची रात दस बजे वाट््सअप पर डाली गई। वहीं दस बजे बाद ही वेबसाइड पर डाली गई। काउसलिंग में अपात्र व्यक्तियों को भी शामिल किया गया, जिनका बाद में नाम काटा गया। इसी प्रकार कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी केवल 24 पदों को ही दर्शाया गया।


प्रदेश अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल
खिरनी. सवाईमाधोपुर के भाजपा जनप्रतिनिधि मंडल ने जयपुर प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी से मिला। सैनी ने आगामी चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए कार्यकर्ता को एकजुट होने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता बद्रीलाल गौतम, पूर्व सांसद जसकौर मीणा, गंगाशंकर शर्मा एडवोकेट, देवेंद्र राठौड़, पृथ्वीराज मीणा पूर्व जिला प्रमुख, राजकिशोर अग्रवाल नगर अध्यक्ष, नाथूलाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


तैयारियों को लेकर हुई बैठक
बौंली. भारतीय जनता पार्टी मंडल की बैठक बुधवार को मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला में हुई। बैठक में आगामी 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में होने वाली सभा को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पार्टियों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में जिला मंत्री बुद्धिप्रकाश जोशी, आईटी सेल प्रभारी गिरिश गौतम, लोकेश शर्मा, जयसिंह गुर्जर, हनुमान सिंह, अनिल मीणा आदि मौजूद थे।


कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा
सवाईमाधोपुर. भाजपा बजरिया मंडल की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय पर हुई। इसमें 7 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित सभा की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान विधानसभा विस्तारक वीरेंद्र सिंह , बजरिया मंडल अध्यक्ष हरिबाबू जीनगर, जिला संगठन मंत्री भरत, जिला उपाध्यक्ष हरि ओम, लोकेश जैन, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।