27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर के रोटरी क्लब को मिला यह खास सम्मान, जानकर हर अलवर वासी को होगी खुश

अलवर के रोटरी क्लब को स्टार क्लब के अवार्ड से नवाजा गया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 25, 2018

Alwar Rotary club honoured with star club award

अलवर के रोटरी क्लब को मिला यह खास सम्मान, जानकर हर अलवर वासी को होगी खुश

दी रोटरी फाउंडेशन ग्रांट मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन रविवार को शहर के एक निजी होटल में हुआ। इसमें ट्यूरिज्म संवर्धन एवं मानवमात्र की सहायता के लिए क्लब की ओर से किए जाने वाले कार्यों के लिए टीम का गठन किया गया है। इस टीम का चेयरमैन सहायक प्रांतपाल नीरज जैन को बनाया गया है।

इसके साथ ही पूर्व प्रांतपाल क्रंाति मेहता, मनीष जैन, पवन खण्डेलवाल, केके खण्डेलवाल, जितेन्द्र खुराना, मुकुंद गुप्ता, दिनेश जैन, कुमार आहूजा, ललित कुमार, दीपकमल अरोड़ा, अवि जैन, सुरेश गोयल, भगवानदास अग्रवाल एवं गिरीश गुप्ता को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष प्रमोद आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में 191 पुरस्कार दिए गए। इसमें रोटरी क्लब अलवर को स्टार क्लब अवार्ड, मेम्बरशिप ग्रोथ अवार्ड एवं गवर्नर अवार्ड से नवाजा गया।

इस दौरान क्लब के पदाधिकारी नीरज जैन, क्लब के पूर्व अध्यक्ष केके खण्डेलवाल एवं पवन खण्डेलवाल को उपलब्धि के लिए अवार्ड दिए गए। वहीं क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजकुमार भूतोरिया ने क्लब के कार्यों की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से जानकारी दी। कार्यक्रम में कवि विनीत चौहान ने काव्य पाठ किया। द्वितीय सत्र में जीम रोटरी फाउंडेशन ग्रांट्स मैनेजमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जोधपुर के प्रियेश भण्डारी ने ग्रांट मैनेजमेंट पर जानकारी दी।

इस अवसर पर कॉउन्सिल ऑफ गवर्नर्स के सदस्य पूर्व प्रांतपाल जोधपुर के विनोद भाटिया, अनिल बेनीवाल, बीकानेर से अरुण प्रकाश गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, डीएनजी हरीश गौड़, इनर व्हील क्ल्ब की पूर्व चेयरपर्सन पुष्पा गुप्ता एवं सुशील खुराना दिल्ली सहित बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, सरदार शहर, भरतपुर, धौलपुर, किशनगढ़, मकरना, भिवाड़ी, ग्वालियर, बारां, अंता, भिंड एवं मुरैना के क्ल्ब पदाधिकारियों मौजूद थे।

रोटरी क्लब रक्तदान के लिए है मशहूर

अलवर का रौटरी क्लब रक्तदान के लिए मशहूर है। रोटरी क्लब की ओर से रक्तदान के लिए हर सप्ताह शिविर लगाया जाता है। इसके साथ ही कई जगह मदद करनी हो तो रोटरी क्लब की ओर से सबसे पहले मदद दी जाती है।

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग