scriptAlwar's onion is enhancing the taste of food in the country and the wo | अलवर की प्याज देश-दुनिया में भोजन का बढ़ा रही स्वाद | Patrika News

अलवर की प्याज देश-दुनिया में भोजन का बढ़ा रही स्वाद

locationअलवरPublished: Nov 15, 2023 05:58:29 pm

Submitted by:

mohit bawaliya

भाव अच्छे मिलने से किसानों मेंं भी उत्साह

अलवर की प्याज देश-दुनिया में भोजन का बढ़ा रही स्वाद
अलवर की प्याज देश-दुनिया में भोजन का बढ़ा रही स्वाद
अलवर की प्याज देश-दुनिया में भोजन की थाली का स्वाद तो बढ़ा ही रही है। वहीं, इस बार प्याज के भाव भी अच्छे मिल रहे हैं। इससे किसानों में भी उत्साह है। जानकारी के अनुसार अलवर मंडी में मंगलवार को प्याज के थोक भाव 37 से 43 रुपए और रिटेल भाव 40 से 70 रुपए प्रति किलो रहे। इससे करीब 7 दिन पहले प्याज के थोक भाव 40 से 48 रुपए और रिटेल भाव 60 से 80 रुपए प्रति किलो थे, लेकिन गत शुक्रवार को तेज बारिश से मंडी में रखे प्याज के कट्टे भीगने के कारण भाव में 3 से 5 रुपए की मंदी आई है। जबकि इससे पहले प्याज के भाव में और भी तेजी की संभावना जताई जा रही थी। इसका कारण 20 नवंबर तक नासिक व मध्यप्रदेश की प्याज मंडियां बंद रहने के कारण मांग बढऩे को बताया जा रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.