
फोटो पत्रिका
गोलाकाबास (अलवर)। दोस्तों के साथ गाने पर नाचते हुए रील बनाते समय पैर फिसलने से सरसा देवी पिकअप वियर बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय युवकों के सहयोग से दो घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक 25 वर्षीय निहाल सिंह गुर्जर उर्फ़ निहालु पुत्र करतारसिंह गुर्जर दौसा जिले के बांदीकुई के श्यालावास गांव की सिपला की ढाणी का रहने वाला है। मृतक निहाल सिंह ने इस वर्ष बीए फ़ाइनल की परीक्षा दी थी। उसकी पत्नी गर्भवती हैं।
टहला पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि निहाल सिंह बांध की पटरी पर अपने दोस्तों के साथ मोबाइल में एक गाने पर नाचते हुए रील भी बनाया था, जो वायरल हो रही है। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता करतारसिंह गुर्जर ने बताया कि बुधवार को निहालसिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ घर से कार लेकर नारायणी धाम जाने की कहकर गया था।
उसके साथ परिवार का ही एक लड़का अजीत तथा सोड्याला निवासी अभिषेक तथा दो अन्य लडके थे। ज़ब मुझे घटना की जानकारी मिली तब अजीत व अभिषेक को रात्रि में फोन किया, लेकिन उनके फोन बंद आ रहे थे और वे लोग घर पर भी नहीं थे।
टहला पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर टहला सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके सुपुर्द कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहनता से जांच के लिए अग्रिम कार्रवाई जारी है।
Published on:
26 Jun 2025 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
