15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर सेना भर्ती रैली शुरु हुई, जज्बा ऐसा कि रात 2 बजे से ही लाइन में लगे, पहले दिन दौड़े 5 हजार युवा, इतने हुए पास

Alwar Sena Bharti Rally 2020 : अलवर सेना भर्ती रैली शुरु हुई। पहले दिन 5 हजार से अधिक युवाओं से दौड़ लगाई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jan 04, 2020

Alwar Sena Bharti Rally 2020 Starts

अलवर सेना भर्ती रैली शुरु हुई, जज्बा ऐसा कि रात 2 बजे से ही लाइन में लगे, पहले दिन दौड़े 5 हजार युवा, इतने हुए पास

अलवर. Alwar sena bharti rally 2020 : तीन जिलों (अलवर, दौसा व सवाईमाधोपुर) के युवाओं की ( Alwar Sena Bharti Rally ) सेना भर्ती शनिवार से इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह करीब चार बजे से शुरू हो गई। इसके लिए स्टेडियम के बाहर तडक़े तीन बजे से लाइन लगी। फिर तय प्रक्रिया के तहत दौड़ हुई। एक बैच में करीब 250 युवाओं को दौड़ाया गया, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा के अगले चरण में प्रवेश मिला। दौड़ में असफल रहने वाले भर्ती प्रक्रिया से बाहर हुए। पहले दिन दौसा जिले के युवाओं की दौड़ हुई। 13 जनवरी तक मेडिकल चलेंगे। 23 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी। पहले दिन 5 हजाार 324 युवा दौड़े, जिनमें से 274 से दौड़ पास की।


6 जनवरी को सवाईमाधोपुर के युवा दौड़ेंगे

तीसरे दिन 6 जनवरी के लिए सवाईमाधोपुर जिले के अलावा अलवर के कठूमर व लक्ष्मणगढ़ के 5 हजार 847 युवाओं का पंजीकरण हैं। इसके बाद 7 जनवरी को अलवर जिले से कोटकासिम, ऑल राजस्थान आरटी जेसीओ और एचएवी की भर्ती होगी। जिसमें 4 हजार 175 का पंजीकरण है। इसके बाद 8 जनवरी बानसूर व राजगढ़ से 5 हजार 318, नौ जनवरी को मुण्डावर, रामगढ़, थानागाजी से 6 हजार 387, दस जनवरी को अलवर, तिजारा के करीब 5 हजार 332 युवाओं के आवेदन हैं।

दौड़ में अव्वल, भर्ती के पूरे अवसर

सेना भर्ती में दौड़ के 60 और 40 अंक मिलते हैं। प्रथम आने वाले को 60 और द्वितीय आने वालों को 40 नम्बर मिलते हैं। इसी तरह बीम के भी अंक हैं। 10 बीम पर 40, नौ पर 33, आठ पर 27, सात पर 21 और 6 पर 16 अंक मिलते हैं। छह से कम बीम लगाने पर फेल माना जाता है। दौड़ में एक बैच में करीब 250 युवाओं को शामिल किया जाता है। दौड में 60 अंक और बीम में 40 अंक प्राप्त करने वाले युवाओं को भर्ती में सफल होने के अधिक अवसर होते हैं लेकिन, इससे पहले मेडिकल फिट होना जरूरी है। जिसके लिए गहनता से शरीर की जांच होती है।

स्टेडियम के बाहर की व्यवस्थाएं

स्टेडियम के बाहर की व्यवस्थाएं प्रशासन और अन्दर सेना की हैं। प्रशासन की ओर से युवाओं के रुकने के इंतजाम भी किए जाते हैं लेकिन पिछले दो-तीन सालों से सबसे अधिक युवा जिला प्रमुख के आवास पर ही पहुंचते हैं। यहां उनको विश्राम करने के साथ खाना भी नि:शुल्क मिल जाता है।

प्रवेश करने की व्यवस्था

स्टेडियम में प्रवेश करने का एक ही प्रमुख द्वार है। सुबह करीब तीन बजे से स्टेडियम के बाहर अभ्यर्थियों की लाइन लग जाएगी। फिर बैच के अनुसार उनको अंदर प्रवेश मिलेगा। एक जगह उनका बैग सहित अन्य सामान रखवाया जाएगा। फिर अभ्यर्थी की जांच होगी। दौड़ के बाद सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच किए जाएंगे। फिर आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा का दूसर चरण शुरू होगा। जिसमें बीम, लम्बी कूद, जिकजैक पर चलना सहित कई कार्य शामिल हैं।