10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Alwar: रियल एस्टेट कारोबारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी, 5 करोड़ की नकदी और 5 किलो आभूषण पकड़े

रियल एस्टेट कारोबारी फर्म त्रेहान होम डवलपर्स पर आयकर विभाग की टीमों ने अलवर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

less than 1 minute read
Google source verification
alwar news

रियल एस्टेट कारोबारी फर्म त्रेहान होम डवलपर्स पर गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्थान और हरियाणा की टीमों ने रियल एस्टेट समूह के अलवर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। साथ ही ग्रुप से जुड़े लोगों के घर और दफ्तरों पर कार्रवाई जारी है।

विभाग को त्रेहान होम डवलपर्स द्वारा कर चोरी और काली कमाई की सूचना मिली थी। हरियाणा और राजस्थान की 20 टीमें गठित की। इन टीमों ने गुरुवार सुबह रियल एस्टेट समूह के अलवर में 7, गुरुग्राम में 7, फरीदाबाद में 6 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की।

दस्तावेज और डिजिटल डेटा की जांच जारी

बताया जा रहा है कि आयकर छापेमारी में अब तक 5 करोड़ की नकदी, 4.30 करोड़ के करीब 5 किलो वजनी आभूषण पकड़े गए है। छापेमारी में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त में बड़ी मात्रा में नकद लेन-देन का पता लगाया जा रहा है। कृषि भूमि को आवासीय परियोजना में बदलने में घपला पकड़ा है। त्रेहान समूह के प्रवर्तक हर्ष त्रेहान, रेनू त्रेहान, सारांश त्रेहान, चन्द्र ज्ञान खोसला, देवाशीष नैय्यर, अशोक कुमार सैनी, यशपाल सैनी आदि के आवास पर भी छापेमारी की गई है।

यह भी पढ़ें : करोड़ों का मालिक निकला डीटीओ, जो भी कमाया… सोने-प्रॉपर्टी में लगाया; विदेश में पढ़ रहे बच्चे