26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान के प्रथम दिव्य रूप के दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन अलवर पत्रिका. कटी घाटी में नवनिर्मित श्री रिद्धि सिद्धि शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय एवं राज राजेंद्र सूरी जैन गुरु मंदिर में पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। डॉ. प्रियदर्शना एवं डॉ. सुदर्शना के सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव के अंतिम दिन भगवान के प्रथम दिव्य रूप […]

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Jun 02, 2025

पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

अलवर पत्रिका. कटी घाटी में नवनिर्मित श्री रिद्धि सिद्धि शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय एवं राज राजेंद्र सूरी जैन गुरु मंदिर में पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। डॉ. प्रियदर्शना एवं डॉ. सुदर्शना के सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव के अंतिम दिन भगवान के प्रथम दिव्य रूप के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

डॉ. प्रियदर्शना एवं डॉ. सुदर्शना ने प्रवचन में कहा कि शिक्षा के लिए विद्यालय, रोग निवारण के लिए हॉस्पिटल जितने जरूरी हैं, उसी तरह मनुष्य में संस्कार के लिए मंदिर जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में से कम से कम 24 मिनट परमात्मा के स्मरण में अवश्य लगाएं।

इस महोत्सव के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। प्रियंका जैन ने सभी को जैन परंपरा एवं संस्कृति का पालन करते हुए अन्न बचाओ के लिए झूठन न छोड़ने के लिए प्रेरित किया। महोत्सव के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रांतों से आए जैन श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बनबारी लाल सिंघल ने आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम संयोजक त्रिलोक चंद, अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मंत्री मनोज जैन ने किया।