18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए अलवर के होनहारों से, सीबीएससी 10 वीं बोर्ड के परिणाम में अच्छे अंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

अलवर में सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

May 30, 2018

Alwar toppers of CBSE 10th board result

मिलिए अलवर के होनहारों से, सीबीएससी 10 वीं बोर्ड के परिणाम में अच्छे अंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को दसवीं के परीक्षा परिणाम में अलवर के होनहार विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है। अलवर में 50 से अधिक विद्यार्थियों के 91 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं। अलवर में सबसे अधिक अंक नेशनल एकेडमी स्कूल के कुणाल शर्मा ने प्राप्त किए। कुणल शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सेंट एंसलम स्कूल की प्रश्सस्ति गौड़ रही। प्रशस्ति के 97.66 अंक आए हैं। तीसरे स्थान पर हरिकिशन पब्लिक स्कूल की गर्विता खत्री रही। गर्विता के 97.60 अंक आए हैं। चौथे स्थान पर सिल्वर ओक स्कूल के विद्यार्थी निश्चय थापर और हर्षिनी अग्रवाल रहे। इन दोनों के एक समान 97.26 प्रतिशत अंक आए हैं।

इन्होंने भी रोशन किया जिले का नाम

अलवर जिले का अन्य विद्यार्थियों ने भी नाम रोशन किया है। स्टेप बाइ स्टेप स्कूल के पारस अरोड़ा के 97.20 प्रतिशत व इसी स्कूल के अवी खंडेलवाल के 97 प्रतिशत अंक आए हैं। नीमराणा के मोहनलाल दयाल स्कूल की गुंजन, अलवर पब्लिक स्कूल के अनुराग तिवारी के भी 97 प्रतिशत अंंक आए हैं।

इन्होंने पाए 96 प्रतिशत अंक

माउंट लिटेरा जी स्कूल की भावना गुप्ता ने 96.80, बिपाशा अग्रवाल के 96.20, अलवर पब्लिक स्कूल की याशिका मल्होत्रा के 96.80, बी.एल पब्लिक स्कूल के मनन विरमानी ने 96.60, नीमराणा के वीआईपी स्कूल की छात्रा शुभलता ने 96.80, सिल्वर ओक स्कूल की छात्रा हिमानी जैन के 96.20 प्रतिशत अंक, लॉर्डस स्कूल की साक्षी के 96.40 प्रतिशत, सिल्वर ओक की खुशी सक्सैना के 96.20 प्रतिशत अंक आए हैं।

इनके आए 95 प्रतिशत से अधिक

तक्षशिला स्कूल बहरोड़ की कोमल यादव ने 95.80, राठ इंटरनेशनल स्कूल की सपना ने 95.80, अमीषा के 95.60, अर्पिता विश्वजीत के 95.20, लॉर्डस स्कूल के सिद्धार्थ भगत के 95.40 प्रतिशत अंक, जवाहर नवोदय विद्यालय की नेहा चौधरी के भी 95.40 प्रतिशत, व इसी स्कूल के कृष्णांशु तंवर के भी इतने ही अंक आए हैं।

इसके साथ ही जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर जिले व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।