
साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर तोडा गया
अलवर यातायात पुलिस की ओर से शहर में ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पिछले कई दिनों से विशेष अभियान चलाकर पावर बाइक से अवैध रूप से लगाए गए मॉडिफाइड साइलेंसर उतरवाए गए। जब्त किए गए साइलेंसरों को रोड रोलर से गुरुवार को कुचलकर नष्ट किया गया। इस दौरान कुल 550 मॉडिफाइड साइलेंसरों को कबाड़ बना दिया गया।
यातायात पुलिस के अनुसार मॉडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज पैदा करते हैं, जिससे आमजन, मरीजों आदि को परेशानी होती है। साथ ही यह मोटर वाहन अधिनियम का भी उल्लंघन है। अभियान के तहत नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान भी किए गए और उन्हें भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों में केवल मानक साइलेंसर का ही प्रयोग करें। नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Updated on:
25 Dec 2025 01:29 pm
Published on:
25 Dec 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
