18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जंक्शन पर ट्रैक पर उतरकर चढ़ रहे थे यात्री, उसी टै्रक पर आ रही थी ट्रेन, फिर भी यात्रियों ने दिखाई लापरवाही और इस तरह ट्रेन में चढ़े

https://www.patrika.com/alwar-news/

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 23, 2018

Alwar Train Passengers Negligence Showed On Alwar Railway Station

अलवर जंक्शन पर ट्रैक पर उतरकर चढ़ रहे थे यात्री, उसी टै्रक पर आ रही थी ट्रेन, फिर भी यात्रियों ने दिखाई लापरवाही और इस तरह ट्रेन में चढ़े

अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए दिल दहला देने वाले ट्रेन हादसे से अलवर के लोग सबक नहीं ले रहे हैं। अलवर जंक्शन पर रोज यात्रियों की लापरवाही सामने आती है। अलवर जंक्शन पर अधिक भीड़ होने के कारण यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर जाते हैं, और गलत साइड से ट्रेन में चढ़ते हैं। ऐेसे में कभी भी हादसा हो सकता है। यात्रियों की लापरवाही का ऐसा ही नजारा सोमवार देर शाम देखने को मिला जब दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस में चढऩे के लिए यात्री ट्रैक पर उतर गए और ट्रेन में चढऩे लगे, ट्रेन में बिल्कुल भी जगह नहीं थी, इसके बावजूद यात्री गेट पर लटक गए। कई यात्री तो ट्रेन चलने के बाद भी ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते रहे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि ऐसा नजारा रोज आरपीएफ थाने के सामने देखने को मिलता है, लेकिन कोई भी यात्रियों को रोकने वाला नहीं होता। लापरवाही की यह जल्दबाजी कहीं जानलेवा न बन जाए इससे पहले रेल प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए।