
अलवर जंक्शन पर ट्रैक पर उतरकर चढ़ रहे थे यात्री, उसी टै्रक पर आ रही थी ट्रेन, फिर भी यात्रियों ने दिखाई लापरवाही और इस तरह ट्रेन में चढ़े
अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए दिल दहला देने वाले ट्रेन हादसे से अलवर के लोग सबक नहीं ले रहे हैं। अलवर जंक्शन पर रोज यात्रियों की लापरवाही सामने आती है। अलवर जंक्शन पर अधिक भीड़ होने के कारण यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर जाते हैं, और गलत साइड से ट्रेन में चढ़ते हैं। ऐेसे में कभी भी हादसा हो सकता है। यात्रियों की लापरवाही का ऐसा ही नजारा सोमवार देर शाम देखने को मिला जब दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस में चढऩे के लिए यात्री ट्रैक पर उतर गए और ट्रेन में चढऩे लगे, ट्रेन में बिल्कुल भी जगह नहीं थी, इसके बावजूद यात्री गेट पर लटक गए। कई यात्री तो ट्रेन चलने के बाद भी ट्रेन में चढऩे का प्रयास करते रहे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि ऐसा नजारा रोज आरपीएफ थाने के सामने देखने को मिलता है, लेकिन कोई भी यात्रियों को रोकने वाला नहीं होता। लापरवाही की यह जल्दबाजी कहीं जानलेवा न बन जाए इससे पहले रेल प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए।
Published on:
23 Oct 2018 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
