
आईएएस लघिमा तिवाड़ी ने बताए सफल होने के गुर
अलवर ञ्च पत्रिका. हॉल ही में आईएएस में 19 वीं रैंक पर चयन के बाद अलवर अपने निवास रामकिशन कॉलोनी में आई हरसाना निवासी लघिमा तिवारी का बुधवार को भिवाड़ी, तिजारा व अलवर में सर्व समाज के लोगों ने सम्मान किया। लोगों का स्नेह देख लघिमा तिवारी उत्साहित नजर आईं।
आईएएस बनी लघिमा तिवारी का हरसाना व अलवर में सर्वसमाज ने किया सम्मान,आईएएस बनी लघिमा तिवारी का हरसाना व अलवर में सर्वसमाज ने किया सम्मान
अलवर ञ्च पत्रिका. हॉल ही में आईएएस में 19 वीं रैंक पर चयन के बाद अलवर अपने निवास रामकिशन कॉलोनी में आई हरसाना निवासी लघिमा तिवारी का बुधवार को भिवाड़ी, तिजारा व अलवर में सर्व समाज के लोगों ने सम्मान किया। लोगों का स्नेह देख लघिमा तिवारी उत्साहित नजर आईं।
समारोह में दिल्ली से उसके साथ आए पिता सतीश तिवारी, माता कांता तिवारी, छोटी बहन व भाई का रास्ते में जगह जगह सम्मान किया द्य इस मौके पर सर्व समाज की ओर से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने आईएएस में चयन लघिमा तिवारी व दादी रामदुरारी, दादा मदन तिवारी, रामअवतार तिवारी सहित परिजनों का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। ।
इस मौके पर मधुसूदन सदन आश्रम के संत सुदर्शा ंनाचार्य ने आईएएस लालिमा तिवारी को आशीर्वचन दिए द्य कार्यक्रम में आईएएस लघिमा तिवारी ने भी विचार साझा किए। इस मौके पर मदन तिवारी , रामअवतार तिवारी , जयप्रकाश तिवारी , नरेश तिवारी , नरेंद्र तिवारी , रामबाबू तिवारी, राकेश तिवारी , विनोद तिवारी, अशोक तिवारी, मुकेश तिवारी, घनश्याम तिवारी , दिलीप तिवारी, भुवनेश तिवारी , रविराज तिवारी,मृगांक भारद्वाज अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लघिमा तिवारी गुरुवार को अपने पृतैक गांव हरसाना पहुंची जहां सबसे पहले बावड़ी वाले हनुमान मंदिर पर पहुंच धोक लगाई। वहीं इस मौके पर गांव वालों ने सभी परिवार जनों का भव्य स्वागत किया।
यूपीएससी परिणामों में देशभर में 19वीं रैक व प्रदेश में पहले रैक हासिल करने वाली आईएएस लघिमा तिवारी का गुरुवार को हरसाना गांव में लोगों ने भव्य स्वागत किया गया।
मदन तिवारी, रामवतार तिवारी, रमेश तिवारी, नरेश तिवारी, दिनेश तिवारी, घनश्याम तिवाड़ी, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी व नवीन शर्मा हरसाना ने बताया कि गांव में पहुंचने आईएएस लघिमा के स्वागत में हरसाना गांव सहित आसपास के गांवों के लोगों ने पलख पाखडे बिछा दिए। लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा व माल्यापर्ण कर आईएएस तिवाड़ी का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता विजय समर्थ लाल मीना, भाजपा नेता प्रदीप जैन मौजपुर, सरपंच प्रभुदयाल मीना, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन शर्मा हरसाना, कांग्रेस नेता व ब्लॉक महामंत्री लालमोहम्मद हरसाना, चंद्रकांत शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री मुकेश पटेल, योगेश पटेल, किसान मोर्चा महामंत्री राहुल के द्वारा आईएएस लघिमा तिवाड़ी व उनके पिता सतीश तिवाड़ी का माल्यार्पण और साफा बंधन कर स्वागत किया गया। इस दौरान कई सैकड़ो की तादाद में हरसाना गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
02 Jun 2023 02:13 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
