13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में पुराने वार्डों में से नए वार्डों का गठन, जानिए आपके वार्ड में क्या बदलाव आया

शहरी सरकारों का नया खाका तैयार, ढह सकते हैं नेताओं के पुराने किले

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jul 05, 2019

Alwar Ward Number Increase

अलवर में पुराने वार्डों में से नए वार्डों का गठन, जानिए आपके वार्ड में क्या बदलाव आया

अलवर. नवम्बर में होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले शहरी सरकारों का नया खाका तैयार हो गया है। नगर निकायों के पुराने वार्डों के क्षेत्र को घटा-बढ़ा कर नए वार्ड बना दिए हैं। अलवर शहर में अब 50 की जगह 65 वार्डों के प्रस्ताव तैयार कर नगर निकायों में चस्पा कर दिए गए हैं। एक-दो जगह शुक्रवार को चस्पा किए जाएंगे। बाकी अधिकतर जगहों पर पिछले करीब 15 दिनों की मशक्कत के बाद वार्डों की नई सीमा तय कर दी है। नए वार्डों की सीमाओं को देखकर कुछ नेताओं की नींद उड़ गई है। उनका पुराना वोट बैंक एक-दूसरे वार्ड में शिफ्ट हो गया। वार्ड का पुनर्सीमांकन को लेकर भाजपा के नेताओं का कहना है कि इसमें कांग्रेसियों ने अपने फायदे के हिसाब से क्षेत्रों को बांटा है। जबकि कांग्रेसियों का कहना है कि विभाग की गाइडलाइन के अनुसार यह कार्य किया है।

पटरी पार क्षेत्र में अब 8 की जगह 19 वार्ड होंगे

नगर परिषद अलवर क्षेत्र दो भागों में बंटा है। एक पटरी पार दूसरा पटरी से इधर पुराना शहर। अब तक 50 वार्डों में से पटरी पार केवल 9 वार्ड ही थे। जब पटरी पार 19 वार्ड होंगे। नौं में भी एक वार्ड का आधा हिस्सा ही पटरी पार था। पूरी तरह तो केवल आठ वार्ड ही पटरी पार रहे हैं। अब कुल 15 में से 11 वार्ड पटरी पार बढ़े हैं।

वार्ड 1-33 तक केवल 4 वार्ड बढ़ाए

वार्ड 1-33 तक चार वार्ड बढ़ाएं हैं। अब वार्ड 33 दो भागों 36 व 37 में बंट गया है। इस क्षेत्र में वार्ड 34, 35, 36 व 37 बना है। ये वार्ड भी मुख्य रूप से वार्ड एक, दो व तीन में एक वार्ड बढ़ा दिया।

वार्ड 34-50 के बीच बढ़ाए 11 नए वार्ड

वार्ड 33-50 के बीच में 11 नए वार्ड बनाए हैं। जिस कारण सबसे अधिक बदलावा वार्ड 33 से आगे के क्षेत्रों में किया गया है। यहां वार्ड 34, 48, 50, 45, 41, वार्ड 42 में से नए वार्ड बनाए हैं। इनके अलावा भी तीन वार्डों में से एक वार्ड अलग से बना दिया।

पुराने वार्ड जिनमें अधिक वोटर थे

नगर परिषद चुनाव 2014 की मतदाता सूचियों के अनुसार वार्ड 33 में 9000, 50 में 8,227, वार्ड 45 में 8044, वार्ड 41 में 7,640, वार्ड 42 में 7,155, वार्ड 34 में 6,678, वार्ड 26 में 5,691, वार्ड एक 6 हजार 363, वार्ड 49 में 5 हजार 523 वार्ड 39 में 5 हजार 629, वार्ड 28 में 5 हजार 483 वोटर थे।

कहां-कितने वार्ड

अलवर नगर परिषद में 50 से 65,

भिवाड़ी नगर परिषद में 45 से 60,

राजगढ़ में 25 से 35,

खेड़ली में 20 से 25,

तिजारा में 20 से 25,

खैरथल में 25 से 35,

बहरोड़ में 25 से 35
थानागाजी में 25 वार्ड होंगे।