
Rajasthan Weather Update : दो दिन बाद ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम
Alwar weather update: अलवर। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले दिनों प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। इसके बाद एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दे दी है। अलवर जिले में भी बारिश और ओले पड़ने के बाद सोमवार को सर्दी का असर तेज रहा।
अलवर शहर में सुबह सर्दी का असर तेज रहा। दिन चढ़ा तो धूप खिली, मगर सर्द हवा के सामने बेअसर साबित हुई। पूरा दिन तेज धूप के बावजूद हवा की गलन बरकरार रही। शाम को सूर्यास्त के बाद फिर सर्दी का असर तेज हो गया। सोमवार को जिले में 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली। सुबह-शाम सर्दी होने के कारण लोगों ने फिर से गर्मवस्त्र पहनना शुरू कर दिया है। न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हुई तथा अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी तथा आसमान में साफ रहेगा। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार हो जाएगा। विभाग की मानें तो गर्मी की दस्तक में भी एक सप्ताह का समय और लग सकता है।
किसानों ने ली राहत की सांस
मौसम साफ होने के बाद जिले के किसानों ने राहत की सांस ली है। बारिश और ओलावृष्टि से कुछ जगहों पर फसलों को नुकसान हुआ, लेकिन ज्यादातर इलाकों में बारिश की गति धीमी होने की वजह से फसलें बच गई। इस समय सरसों की कटाई हो रही है। मार्च के अंत तक गेहूं की कटाई का काम शुरू हो जाएगा।
Published on:
04 Mar 2024 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
