
जिस नौकर पर मालिक ने किया खुद से भी ज्यदा भरोसा, उसी ने दे दिया सबसे बड़ा धोखा
अलवर शहर के विकास पथ स्थित एक कंस्टे्रक्शन कम्पनी के कार्यालय में काम करने वाले एक नौकर ने अपने ही मालिक की तिजोरी साफ कर दी। नौकर ने तिजोरी से तीन लाख रुपए चुरा उनमें से कुछ ही देर में 34 हजार रुपए के दो नए मोबाइल खरीद लिए। पुलिस ने आरोपित नौकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख 60 हजार रुपए व दो मोबाइल बरामद किए है। कोतवाल बालाराम ने बताया कि स्कीम दो निवासी अजय सहगल पुत्र नेमराज सहगल ने मंगलवार सुबह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी फर्म सहगल कंस्ट्रेक्शन का विकास पथ पर कार्यालय है।
सोमवार को वह मजदूरों का भुगतान करने के लिए विजया बैंक से 5 लाख रुपए निकाल कर लाया। इसमें से दो लाख रुपए का उसने मजदूरों को भुगतान कर दिया। बाकी 3 लाख रुपए एक काले रंग के बैग में रखकर कार्यालय की तिजोरी में रख दिए। इसके बाद रात्रि में वह अपने परिवार के साथ फिल्म देखने क्रॉस प्वाइंट मॉल चला गया। रात को लेट होने पर वह स्कीम तीन स्थित अपने मामाजी के घर चला गया। मंगलवार सुबह उसके भाई गुलशन ने फोन कर बताया कि कार्यालय में चोरी हो गई है।
चंद मिनटों में खोली चोरी : कोतवाल के अनुसार सहगल के कार्यालय में चोरी उसके नौकर ब्रह्मचारी मोहल्ला निवासी सूरजभान पुत्र बिल्लूराम बैरवा ने की जिसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चुराए गए रुपए व चोरी के पैसे से खरीदे दो मोबाइल बरामद किए। अजय सहगल ने बताया कि सूरजभान को उसके यहां काम करते तीन-चार माह ही हुए थे। इससे पहले भी उसने कार्यालय में चोरी करने का प्रयास किया था।
गड्ढा खोद दबाए ढाई लाख रुपए
आरोपित ने तीन लाख रुपए चुराने के बाद इनमें से ढाई लाख रुपए अपने घर के समीप एक जगह गड्ढा खोदकर दबा दिए। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने रुपए जमीन में दबे होने की बात बताई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई कर जमीन में दबे ढाई लाख रुपए बरामद किए।
शौचालय में फेंके रुपए
पुलिस ने जब नौकर को दबोच रुपयों के बारे में पूछताछ कर उसके जेब जांचने चाहे तो वह घबरा गया। वह पुलिस से बाथरूम जाने का बहाना कर कार्यालय में ही बने शौचालय में गया और उसमें जेब में रखे करीब 9 हजार रुपए फेंक आया। बाथरूम से बाहर आने पर जब पुलिस ने उसके जेब चैक किए तो उनमें कुछ नहीं मिला। इस पर पुलिस ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो उसके फ्लश में रुपए पड़े मिले।
Published on:
04 Jul 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
