
बारिश ने किया ऐसा हाल, अलग-अलग हादसों में एक विवाहिता व एक युवक की हुई मौत
लक्ष्मणगढ़. थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में गुरवार रात रेत का टीला ढहने से चार जने रेत के नीचे दब गए, इनमें से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कस्बे के निकटवर्ती गांव हसनपुर में गुरुवार रात एक टैक्ट्रर में रेत भरते समय रेत का टीला भरभरा कर गिर गया, जिससे ट्रोली में रेत भर रहे ओमप्रकाश सैनी (22 ) पुत्र फूल सिंह, रामोतार पुत्र डालूराम सैनी, भोम सिंह पुत्र डालूराम, सुगन चन्द सैनी पुत्र सोहनलाल सैनी निवासी हसनपुर मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए। चार जने दब जाने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आस-पास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबे लोगों को निकालने के प्रयास किए। इस दौरान एसआई रामस्वरूप सेजवार मय जाप्ते मौके पहुंचे। मिट्टी में दबने से हालत गंभीर होने पर ओमप्रकाश सैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणगढ़ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इस सम्बध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। गौरतलब है कि मृतक ओमप्रकाश सैनी अविवाहित था और पढ़ाई कर रहा था। इधर सूचना मिलने के बाद सरपंच सुशीला तुलसी सैनी, ग्राम पंचायत सचिव व पटवारी भगत सिंह चौधरी भी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में घायल व मृतक एक ही परिवार के थे।
दीवार के नीचे दबने से महिला की मौत
लक्ष्मणगढ़ ञ्च पत्रिका. कठूमर थाना क्षेत्र के गांव टिटपुरी में बुधवार रात्रि बरसात के दौरान एक निर्माणधीन मकान की दीवार के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। परिवार में 8 दिन पहले ही पानी के कुण्ड में गिरने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार गांव टीटपुरी के जम्मू खान के मकान का निर्माण चल रहा है। बुधवार देर शाम तेज बरसात के दौरान जम्मू खान की पत्नी रूकमीना (28) निर्माणधीन मकान में अपने बच्चों को देखने गई थी। इसी दौरान निर्माणधीन की मकान की चारों तरह की दीवार भरभरा कर रूकमीना पर गिर गई, जिससे वह दब गई। दीवार गिरने पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने ईटों की नीचे दबी रूकमीना को निकालने के प्रयास कर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि पीडि़त जम्मू खां की आर्थिक स्थिति कमजोर है, इस कारण वह मिट्टी के गारे से ही ईंटों से दीवार बनवा रहा था। मृतक रूकमीना के दो छोटे बच्चे हैं।
Published on:
29 Jun 2018 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
