25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा विभाग को फोन कर कहा, मैं नेपाल गया था, मुझे कोरोना हो गया है, गांव में टीम पहुंची तो सब रह गए दंग

युवक ने चिकित्सा विभाग को कोरोना वायरस की सूचना दे दी, गांव में टीम पहुंची तो और सच्चाई सामने आई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Mar 17, 2020

Alwar Youth Give Fake Information Of Corona Virus

चिकित्सा विभाग को फोन कर कहा, मैं नेपाल गया था, मुझे कोरोना हो गया है, गांव में टीम पहुंची तो सब रह गए दंग

अलवर. इन दिनों राजस्थान सहित देश भर में कोरोना का डर फैल रहा है। अब एक युवक ने चिकित्सा विभाग को कोरोना वायरस होने की गलत सूचना दे दी, जिसके बाद चिकित्सा व पुलिस महकमे को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र के गांव क्यारा के एक युवक के कोरोना वायरस संक्रमित होने की कन्ट्रोल रूम पर दी गई झूठी सूचना ने चिकित्सकों व पुलिस की खासी मशक्कत करा दी।

युवक ने स्वयं को राहुल मीना पुत्र रामधन मीना निवासी डेरा थानागाजी बताते हुए कन्ट्रोल रूम अलवर पर मोबाइल से सूचना दी कि सात दिन पहले वह परिचित के साथ नेपाल गया था। जब से वापस आया है खांसी होने से वह कोरोना से पीडि़त है। कंट्रोल रूम व साीएमएचओ अलवर की ओर से बीसीएमएचओ थानागाजी डॉ. आरएस मीना को सूचना दी गई। इस पर उन्होंने एंबुलेंस से चिकित्सा विभाग की टीम व थाना पुलिस के साथ युवक के बताए पते पर तलाश की। पूछताछ करने पर वहां इस नाम का कोई युवक नहीं मिला।

ग्रामीण के बताए अनुसार ग्राम बमनवास में युवक की तलाश की गई। बाद में युवक से उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया तो युवक ने गलती से फोन करना बताया। युवक की ढिगारिया में तलाश की गई तो वहां भी इस नाम का कोई युवक नहीं मिला।

इस पर बीसीएमएचओ ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराई, जिसमें युवक ग्राम क्यारा का रहने वाला निकला। बाद में पुलिस व बीसीएमएचओ एम्बुलेंस में युवक को बैठा कर थानागाजी सीएचसी पर लाए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक राहुल को अलवर के लिए रैफर कर दिया। युवक राहुल ने पूछताछ में बताया कि दोपहर में गांव में क्रिकेट खेलते समय मोबाइल पर फोन करने पर कोरोना वायरस की रिंगटोन में 011 वाले नंबरों पर कंट्रोल रूम में फोन कर यूं ही कोरोना वायरस होने की बात कह दी। बाद में युवक ने अपनी गलती स्वी स्वीकार कर ली। बीसीएमएचओ डॉ. आरएस मीणा ने बताया कि युवक के घरवालों को बुलवाया है, परिजनों से युवक के किसी अन्य देश की यात्रा के बारे में जानकारी ली जाएगी। वैसे युवक में कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखाई नहीं दिए हैं।