अलवर शहर में न्यायाधीश के घर चोरी, पुलिस ने क्या कहा ?
अलवर शहर के स्कीम-2 में न्यायाधीश के घर चोरी हो गई। न्यायाधीश गोविंद अग्रवाल जयपुर के प्रताप नगर के रहने वाले हैं। अभी न्यायाधीश स्कीम 2 में रहते हैं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 16 अगस्त को सुबह 10 बजे वे घर से ऑफिस चले गए थे। शाम को वापस घर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। न्यायाधीश के घर से नगदी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।