
अमित गोयल बने अग्रवाल महासभा के नए अध्यक्ष, समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
अग्रवाल महासभा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में सूरज पैनल के अमित गोयल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। अमित गोयल ने अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश गुप्ता को 151 मतों से हराया। मतदान रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुए और सोमवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए।
मतगणना सुबह 8 बजे अग्रवाल धर्मशाला में शुरु हुई और दोपहर 12 बजे पूरी हो पाई। मतगणना सम्पन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी डॉ. घनश्याम सैनी ने सूरज पैनल के अमित गोयल को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तराजू पैनल के सुरेश अग्रवाल विजयी रहे। चुनाव की खास बात यह रही कि इसमें सात पदों पर सूरज पैनल के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। निर्वाचन अधिकारी डॉ. सैनी ने बताया कि चुनाव में सूरज पैनल के अमित गोयल ने तराजू पैनल के प्रतिद्वंदी दिनेश गुप्ता को 151 मतों से हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तराजू पैनल के सुरेश अग्रवाल, शेष पदों पर सूरज पैनल के प्रत्याशी विजयी रहे। इसमें कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश अग्रवाल, मंत्री पद पर प्रमोद कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर सचिन सिंघल, उपमंत्री पद पर प्रवीण कुमार, लेखाकार पद पर प्रमोद कुमार सिंघल तथा प्रचार मंत्री पद पर अमित कुमार अग्रवाल विजयी घोषित किए गए।
परिणाम को जानने के लिए सुबह से ही समाज के लोगों एवं शहरवासियों में उत्साह था। प्रत्याशी व उनके समर्थक मतगणना स्थल पर परिणामों को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए। विजयी प्रत्याशियों ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तिथि शीघ्र ही तय की जाएगी।
Published on:
28 May 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
