22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहरोड़ में अधिवक्ताओं का आक्रोश, कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने के फैसले का विरोध

बहरोड़ में जिला एवं सेशन न्यायालय की स्थापना नहीं किए जाने और इसके स्थान पर कोटपूतली में जिला एवं सेशन न्यायालय खोले जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद मंगलवार को बहरोड़ के अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

विरोध करते अधिवक्ता (फोटो - पत्रिका)

बहरोड़ में जिला एवं सेशन न्यायालय की स्थापना नहीं किए जाने और इसके स्थान पर कोटपूतली में जिला एवं सेशन न्यायालय खोले जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद मंगलवार को बहरोड़ के अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, बहरोड़ विधायक जसवंत सिंह और पूर्व विधायक बलजीत यादव के पुतले फूंके।


बहरोड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपाल यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्य से बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि बहरोड़ क्षेत्र में जिला न्यायालय की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है, लेकिन सरकार ने जनभावनाओं की अनदेखी कर कोटपूतली को प्राथमिकता दी है।

बहरोड़ और कोटपूतली के बीच न्यायालय स्थापना को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। कोटपूतली बार एसोसिएशन जिला न्यायालय की स्थापना कोटपूतली में करने की मांग कर रही थी, जबकि बहरोड़ बार एसोसिएशन इसे अपने क्षेत्र में स्थापित करने की मांग पर अड़ा हुआ था।

सोमवार को विधि प्रमुख शासन सचिव द्वारा कोटपूतली में जिला और सेशन न्यायालय खोले जाने की अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद बहरोड़ में विरोध तेज हो गया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:
प्रशासन से वार्ता विफल… महिलाओं ने संभाला मोर्चा, कहा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे ट्यूबवेल