
अलवर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं में सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंच के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पुखराज सेन ने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
सरपंच एवं पंच पद के चुनाव की 16 अक्टूबर 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोक सूचना जारी की जाएगी। 30 अक्टूबर की सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।
इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। 5 नवम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 6 नवम्बर को होगा। जिले में पंचायत समिति तिजारा की ग्राम पंचायत चौपानकी में सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत जेराली में उपसरपंच पद, वार्ड पंच के लिए उप चुनाव होगा।
मुण्डावर की ग्राम पंचायत सरायकलां में वार्ड पंच, बानसूर की ग्राम पंचायत होलावास में वार्ड पंच, थानागाजी की ग्राम पंचायत नारायणपुर में वार्ड पंच, रामगढ़ की ग्राम पंचायत रसगण में सरपंच, राजगढ़ की ग्राम पंचायत ढिगावडा में वार्ड पंच व उमरैण की ग्राम पंचायत जटियाना में उपसरपंच एवं वार्ड पंच पद के लिए उप चुनाव होगा।
Updated on:
28 Sept 2023 01:45 pm
Published on:
28 Sept 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
