13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में चिंता, तनाव और तैयारी

कोरोना वायरस: एयर लिफ्ट किए भारतीय आएंगे अलवर

2 min read
Google source verification
अलवर में चिंता, तनाव और तैयारी

अलवर में चिंता, तनाव और तैयारी

अलवर. चीन में रह रहे करीब ३०० भारतीयों को रविवार शाम तक दिल्ली से अलवर के एमआइए स्थित इएसआइसी मेडिकल कॉलेज लाया जाएगा। यहां करीब १४ दिन रखने के दौरान सुबह-शाम स्क्रीनिंग होगी। इस अवधि में इनमें से किसी में कोरोना वायरस के लक्षण मिले तो उसे अलग कर इलाज को भेजा जाएगा। मेडिकल कॉलेज में समन्वयक पीआरओ लगाए गए डॉ. रवि ने बताया कि यहां चीन से आने वाले सभी भारतीय स्वस्थ होंगे। १४ दिन तक उनको अलग रखने का उद्देश्य यह कि किसी में वायरस के लक्षण हो तो पता चल सके। वैसे यहां पर ५०० व्यक्तियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है।
आसपास के लोग कैम्पस में नहीं आएं
चिकित्सकों ने कहा कि वैसे तो यहां आने वाले स्क्रीनिंग होकर आएंगे। किसी में वायरस नहीं होगा। फिर भी १४ दिन की समयावधि में इसलिए रखा जाता है ताकि किसी में वायरस आ गया हो तो पता चल सके। आसपास के रहने वालों के लिए यही सावधानी रखें कि मेडिकल कॉलेज परिसर में नहीं आएं। जितना दूर रहें ठीक है।
आज से पुलिस जाब्ता रहेगा : मेडिकल कॉलेज परिसर में आवश्यकतानुसार रविवार से पुलिस जाब्ता भी लगा दिया जाएगा। ताकि किसी तरह से बाहरी लोगों का हस्तक्षेप नहीं हो। कैम्पस के अन्दर ही खाने व रहने का इंतजाम रहेगा।

मास्क व ग्लाउज आए, फुल बॉडी जैकेट मंगाए
मेडिकल कॉलेज में मास्क व ग्लाउज आ गए हैं। अब फुल बॉडी जैकेट मंगाए गए हैं। संभवतया जैकेट भी रविवार को आ जाएंगे। जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से ही अलवर आने वाले सभी भारतीयों को मास्क व ग्लाउज पहनाकर भेजा जाएगा। यहां नर्सिंग स्टाफ व अन्य सदस्यों को जैकेट भी मिलेंगी। जो स्क्रीनिंग करेंगे।
३० नर्सिंग स्टाफ ने संभाली ड्यूटी
एमआइए के मेडिकल कॉलेज में अन्य जिलों से ३० नर्सिंग स्टाफ पहुंच चुका है। जिन्होंने अपनी ड्यूटी संभाल ली है। जिनमें प्रमुख रूप से जयपुर, उदयपुर, झुंझुनू व चित्तौड़ जिले से शामिल हैं। सभी नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी थमा दी है। जैसे चीन से आने वाले भारतीय यहां पहुचेंगे। सब अपने ड्यूटी में लग जाएंगे। जिनके लिए उसी परिसर में तीन अलग-अलग भवनों में बैड लगाए गए हैं। कैम्पस के अन्दर ही खाने व रहने का पूरा इंतजाम रहेगा। इस अवधि में वे किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल सकेंगे।