
अलवर में तैनात सेना के जवान की देर रात हुई मृत्यु, रात को सोया और हो गया ऐसा, परिजनों को दी सूचना
अलवर जिले के इटाराणा सैनिक छावनी में तैनात एक सिपाही की बीती रात मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सतना जिले के सुरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र रमेश कुमार उम्र 25 वर्ष की मौत देर रात मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात को सिपाही अपने कमरे में सो रहा था। रात को अचानक उसको सांस लेने में परेशानी हुई। इस पर उसे सेना के अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सुरेन्द्र कुमार सेना में 14 राजपूत रेजिमेंट में 7 साल से तैनात थे। वे 1 साल 6 माह से अलवर के ईटाराणा सैनिक छावनी में कार्यरत थे। उनकी मौत होने के बाद सेना की ओर से उनके परिजनों को रात 2 बजे सूचित किया गया। मृतक सैनिक के शव को सुबह सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां उनके परिजनों के आने का इंतजार है। परिजनों के आने के बाद सैनिक का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव सौंप दिया जाएगा।
Published on:
06 Mar 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
