20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

परीक्षा समाप्त होते ही बसों व ट्रेनों में सीट पाने को लेकर धक्का-मुक्की का माहौल रहा, देखें विडियो

भगत सिंह सर्किल समेत कई जगह जाम समान पात्रता परीक्षा खत्म होने पर छात्रों के परीक्षा केंद्रों से निकलते ही शहर में कई जगह जाम के हालात बन गए। चौराहों पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल यातायात सुचारू किया। इसमें भगत सिंह सर्किल, एमएमडी सर्किल व नंगली सर्किल से लेकर बस स्टैंड तक परीक्षार्थियों की भीड़ रही। वहीं केन्द्रीय बस स्टैंड पर भीड़़ अधिक होने से बसें खचाखच भरी दिखाई दीं। ट्रेन के पायदान पर सफर करते गए छात्र परीक्षा छूटने के बाद छात्र-छात्राएं घरों की ओर जाने

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Feb 11, 2023


अलवर . राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेंडरी लेवल ) शनिवार को जिले में 73 केंद्रों पर हुई। दो पारियों में हुई इस परीक्षा में 14893 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। भीड़ अचानक बढ़ने से शहर में जगह-जगह जाम लग गया। हालांकि कुछ देर बाद यातायात व्यवस्थाएं ठीक हो गईं। प्रथम पारी की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर बजे तक हुई। इस परीक्षा में 20 हजार 160 अभ्यर्थियों को शामिल होना था ,लेकिन 14 हजार 893 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। प्रथम पारी में 73.87 प्रतिशत हाजरी रही। दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे चली। इस पारी में 20 हजार 160 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 15 हजार 651 अभ्यर्थी ही हाजिर हुए। दूसरी पारी की उपिस्थति 77.63 प्रतिशत रही।

भगत सिंह सर्किल समेत कई जगह जाम समान पात्रता परीक्षा खत्म होने पर छात्रों के परीक्षा केंद्रों से निकलते ही शहर में कई जगह जाम के हालात बन गए। चौराहों पर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल यातायात सुचारू किया। इसमें भगत सिंह सर्किल, एमएमडी सर्किल व नंगली सर्किल से लेकर बस स्टैंड तक परीक्षार्थियों की भीड़ रही। वहीं केन्द्रीय बस स्टैंड पर भीड़़ अधिक होने से बसें खचाखच भरी दिखाई दीं। ट्रेन के पायदान पर सफर करते गए छात्र परीक्षा छूटने के बाद छात्र-छात्राएं घरों की ओर जाने लगे। बस स्टैंड पर भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ट्रेनों पर भी सफर किया। ट्रेन भरी नजर आईं। कुछ छात्र पायदान पर लटके भी दिखे। कुल मिलाकर बसों व ट्रेनों में सीट पाने को लेकर धक्का-मुक्की का माहौल रहा।