21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम खुलते ही अन्नदाता परिवार सहित खेतों में जुटे, बाजरे की फसल जल्दी समेटने में लगे

घरों पर सुखाने के बाद निकलवाएंगे थ्रेसर से, भर रहे ट्रॉली में

less than 1 minute read
Google source verification

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: video; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: Beauty ; sceneMode: 0; cct_value: 5115; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 74.569275; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 51;

अकबरपुर. क्षेत्र में मौसम साफ होते ही अन्नदाता परिवार सहित खेतों में नजर आ रहा है। वह बाजरे की फसल को जल्द समेटने में जुट गया। हालांकि बादल देख किसानों को चेहरे पर चिंता साफ सता रही है।किसानों के अनुसार बाजरे की फसल पककर तैयार है, लेकिन बारिश की वजह से उसे समय पर काट नहीं पा रहे थे। रविवार को मौसम खुलते ही फसल को काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालते नजर आए। इसे जल्द घर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। फसल कटाई में मजदूर भी लगा रहे हैं।

यह बोले किसानफसल काटकर ट्रैक्टर से घर ले जा रहे हैं। वहीं सुखाएंगे। इसके बाद थ्रेसर से निकलवा लेंगे। सभी को बरसात आने की चिंता सता रही है।

गीता देवी, महिला किसान।

बाजरे की अगेती फसल पक गई। बारिश से कुछ खराब भी हुई है, लेकिन अब जो बची है, उसको हम जल्दी से जल्दी काट रहे हैं।लल्लूराम किसानखेतों में बाजरे सहित खरीफ की अन्य फसलें पक गई। बारिश आने से कटाई नहीं कर पा रहे। अब कुछ मौसम खुला है तो मजदूर लगा फसल समेट रहे हैं।

संजय गुर्जर किसान।