राजगढ़ (अलवर). अतिरिक्त संभागीय आयुक्त असलम शेर खान ने सोमवार को चुनाव सम्बन्धि तैयारियों का जायजा लिया। राजगढ़ क्षेत्र के अलेई व ढिगावाडा के मतदान केन्द्र का उन्होंने निरीक्षण किया।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त खान ने अलेई के मतदान केन्द्र के निरीक्षण कर बिजली, पानी, रैम्प व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाएं को देखकर दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद ढिगावडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चुनाव सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया।
जर्जर कमरों की मरम्मत कराने के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ढिगावडा गांव के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मतदान बूथ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर खान ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन की जानकारी दी। इस मौके पर सहायक निर्देशक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार जुगिता मीना सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।