माता के मेले में श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की मांगी मन्नत
अलवर/पिनान. डोरोली गांव में महर वंश की कुल देवी घटवासन माता के मंदिर पर रविवार को वार्षिक मेला भरा। मेले माता के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा। मेले में श्रद्धालुओं ने माता के भोग लगाकर सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी। सेवकों ने माता का गुणगान किया।
मंदिर सेवक जयलाल मीणा ने बताया कि कई दशकों से भाद्रपद शुक्ल नवमी व चैत्र मास की रामनवमी पर माता का वार्षिक मेला भरता रहा है। मेले को लेकर शनिवार रात माता के अखण्ड जागरण का आयोजन हुआ। रविवार को भक्त मंडलियों ने भगताई के गीत गाकर माता को प्रसन्न किया। माता के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दण्डोती व परिक्रमा लगाकर मन्नत मांगी। भगत मंडली के मीडिया प्रहलाद मीणा ने बताया कि इस दिन नांगल लाट, डोरोली, आंदवाडी, रतनपुरा, टोडाभीम, इसवाना व टहटडा की पार्टियों ने गीत गाकर माता का गुणगान किया। अपराह्न बाद माता को भोग-प्रसादी अर्पण कर मेले का समापन किया गया।