11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

एथलेटिक्स डे पर जुंबा डांस के जरिए दिया खेल से जुडे रहने का संदेश, देखे वीडियो

एथलेटिक्स डे पर वॉकथान रैली का हुआ आयोजनअलवर. मत्स्य रंडोनियर और बॉडी सेप के तत्वाधान में कंपनी बाग में रविवार को विश्व एथलेटिक्स डे मनाया गया। मत्स्य रंडोनियर के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि विश्व एथलेटिक्स डे पर सुबह 6 बजे अशोक सर्किल से वॉकाथान रैली निकाली गई।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

May 07, 2023

इस रैली को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिशन कालरा ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विभिन्न मार्ग से होते हुए कंपनी बाग पहुंची और वहा पर विभिन्न खेल एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों व और युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जुंबा डांस प्रशिक्षक हरीश शेखर के साथ सभी ने जमकर एक घंटे तक जुंबा डांस किया। फिर वहां पर स्केटिंग, स्किपिंग, पुश अप आदि कई खेल एक्टिविटीज की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिशन कालरा ने सभी को खेलों के प्रति बच्चे और युवाओं को जागरूक किया। सभी को कम से कम एक खेल को अपनाने का आग्रह किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं के बीच फिटनेस और खेल, विशेष रूप से एथलेटिक्स को बढ़ावा देना था। हर साल 7 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य खेलों के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवा व्यक्तियों को एथलेटिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस कार्यक्रम में सुनीता जांगिड़, मोना सिंघल, भूमिका चौधरी, ज्योत्सना पचौरी, मुकेश सैनी सहित सौ से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर राजेश बोहरा ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि अगले रविवार को मदर्स डे पर एक विशाल साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा।