इस रैली को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिशन कालरा ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विभिन्न मार्ग से होते हुए कंपनी बाग पहुंची और वहा पर विभिन्न खेल एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों व और युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जुंबा डांस प्रशिक्षक हरीश शेखर के साथ सभी ने जमकर एक घंटे तक जुंबा डांस किया। फिर वहां पर स्केटिंग, स्किपिंग, पुश अप आदि कई खेल एक्टिविटीज की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिशन कालरा ने सभी को खेलों के प्रति बच्चे और युवाओं को जागरूक किया। सभी को कम से कम एक खेल को अपनाने का आग्रह किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं के बीच फिटनेस और खेल, विशेष रूप से एथलेटिक्स को बढ़ावा देना था। हर साल 7 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य खेलों के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवा व्यक्तियों को एथलेटिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस कार्यक्रम में सुनीता जांगिड़, मोना सिंघल, भूमिका चौधरी, ज्योत्सना पचौरी, मुकेश सैनी सहित सौ से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर राजेश बोहरा ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि अगले रविवार को मदर्स डे पर एक विशाल साइकिल रैली का भी आयोजन किया जाएगा।