नीमराणा. नेशनल हाइवे पर थाना क्षेत्र के मोहलडिय़ा बस स्टैंड पर जनवरी माह में एटीएम तोडऩे के प्रयास के मामले में पांच माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नीमराणा थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी शेखपुर अहीर भिवाडी़ निवासी तारीफ उर्फ बिरजू पुत्र जान मोहम्मद आरोपियों ने ट्रोले के माध्यम से एटीएम तोडऩे का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से एटीएम टूटने से बच गई थी।